यवतमाल. सडक सुरक्षा अभियान के चलते शुक्रवार 13 जनवरी को पुलिस महकमे के कर्मचारियों द्वारा शहर से बाईक रैली निकाली गई. बाईक रैली में पुलिस कर्मचारियों ने स्वयंम हेलमेट पहनकर दुपहिया चलायी और लोगों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने के संबंध में जनजागृति की. इसके अलावा यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान भी किया गया.
रैली को बेहतर ढंग से प्रतिसाद भी मिला. रैली में शहर के हिरो मोटर्स, पार्वती मोटर्स और एक निजी कॉलेज के छात्रों के अलावा आरटीओ अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए. बाईक रैली को अपर पुलिस अधीक्षक पीयूष जगताप के हाथों हरी झंडी दिखाई गई और रैली की शुरूआत की गई.
पुसद. आपकी सुरक्षा ही आपके परिवार की सुरक्षा का संदेश देते हुए सडक सुरक्षा अभियान रैली का आयोजन किया गया. जिला पुलिस अधीक्षक डा. पवनकुमार बनसोड, अपर पुलिस अधीक्षक पीयूष जगताव व सहायक पुलिस अधीक्षक तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी पंकज अतुलकर के मार्गदर्शन में पुसद शहर, ग्रामीण व वसंतनगर थाना के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने हेलमेट पहनकर दुपहिया चलाते हुए जनजागृति की.
इस दौरान गति पर लगाएं लगाम, हेलमेट का करें इस्तेमाल, यातायात नियमों का करें पालन का संदेश रैली के जरिए दिया गया. जिलेभर में 17 जनवरी तक सडक सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. इसी उपलक्ष्य में यह बाइक रैली निकाले जाने की जानकारी पुसद शहर पुलिस थाना निरीक्षक दिनेशचंद्र शुक्ला ने दी.