यवतमाल में शिक्षकों की कमी (AI Generated Photo)
Yavatmal News: यवतमाल जिले में शिक्षकों की भर्ती 2012 से बंद थी, और अब शुरू तो हुई है, लेकिन शिक्षकों की संख्या बढ़ने के बजाय लगातार घट रही है। पिछले पांच सालों में 652 पद कम हो गए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में यह स्थिति बेहद चिंताजनक मानी जा रही है। शिक्षक दिवस 5 सितंबर को पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा, लेकिन हकीकत यह है कि जिले में ही शिक्षकों की संख्या तेजी से घट रही है।
यवतमाल जिले में कुल तीन हजार से ज्यादा स्कूल हैं, जिनमें से लगभग दो हजार जिला परिषद के हैं। वर्ष 2020 में जिला परिषद के स्कूलों में 7,236 शिक्षक कार्यरत थे, जबकि 2025 में यह संख्या घटकर सिर्फ 6,584 रह गई है। हर साल 300 से 350 शिक्षक सेवानिवृत्त होते हैं, लेकिन उनकी जगह नई नियुक्तियां नहीं होतीं। पवित्र पोर्टल और बिंदु नामावली की खराबी को इसका प्रमुख कारण माना जा रहा है।
2020-21 – 7,236
2021-22 – 6,875
2022-23 – 6,736
2023-24 – 6,477
2024-25 – 6,584
जिला परिषद – 6,584
सरकारी – 843
अनुदानित – 5,749
बिना अनुदान के – 4,226
कुल – 17,402 शिक्षक
यह भी पढ़ें – बारिश का कहर: उमरखेड़ तहसील के 44 गांव प्रभावित, पीड़ित किसान और परिवार सरकारी मदद के इंतज़ार में
जिला परिषद में स्थानांतरण की प्रक्रिया अभी लंबित है, इसलिए महिला शिक्षकों की नियुक्तियों पर फिलहाल कोई निर्णय संभव नहीं है। शिक्षक पुरस्कार वितरण 5 सितंबर को होना था। लेकिन कुछ तहसीलों में प्रतियोगिता और साक्षात्कार लंबित होने के कारण प्रक्रिया में देरी होगी।
– प्रकाश मिश्रा, प्राथमिक शिक्षाधिकारी, जिला परिषद