
Road Safety Month (सोर्सः सोशल मीडिया)
Umri Ashram School: राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना ट्रस्ट (NHIT) के बोरखेड़ी-वडनेर-केलापुर परियोजना के अंतर्गत ‘सड़क सुरक्षा माह’ के अवसर पर 21 जनवरी को उमरी रोड स्थित वि.जा.भ.ज. माध्यमिक आश्रम स्कूल, उमरी में व्यापक जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और ‘जीरो एक्सीडेंट’ के लक्ष्य को हासिल करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को सड़क पर सुरक्षित चलने के नियम, वाहन चलाते समय आवश्यक सावधानियां, हेलमेट और सीट बेल्ट का महत्व, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने, ज़ेब्रा क्रॉसिंग का सही प्रयोग, ट्रैफिक सिग्नलों का पालन तथा अंधे मोड़ों पर सतर्क रहने जैसे विषयों पर सरल और प्रभावी ढंग से मार्गदर्शन दिया गया। संवादात्मक शैली में उदाहरणों के माध्यम से दी गई जानकारी से विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
इस कार्यक्रम में लगभग 100 से 150 विद्यार्थी-विद्यार्थिनियों ने भाग लिया। उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका विशेषज्ञों द्वारा विस्तारपूर्वक उत्तर देकर उनकी जागरूकता को और अधिक मजबूत किया गया। आयोजकों ने बताया कि देशभर में ‘जीरो एक्सीडेंट’ के लक्ष्य को लेकर NHIT निरंतर कार्य कर रहा है और इस प्रकार के जनजागरण कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।
कार्यक्रम में इंजीनियर अनवर, सेफ्टी ऑफिसर मुनेश वर्मन, कंट्रोल रूम ऑफिसर यूनूस खान, रूट पेट्रोलिंग ऑफिसर अभिजित कोटुरवार, पैरामेडिक पूजा जरोंडे और विशाल आड़े सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। सभी ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए सड़क सुरक्षा को प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी बताया।
ये भी पढ़े: अमरावती: मेलघाट के आदिवासी इलाकों तक पहुंची स्मार्ट रूफटॉप सोलर स्कीम, महावितरण का जागरूकता अभियान शुरू
स्कूल प्रशासन की ओर से इस पहल का स्वागत करते हुए भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने की अपेक्षा व्यक्त की गई। कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों ने सड़क नियमों का पालन करने की शपथ ली, जिससे आयोजन की प्रभावशीलता और अधिक बढ़ गई।यह कार्यक्रम न केवल जानकारी देने वाला, बल्कि विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना विकसित करने वाला प्रेरणादायक प्रयास सिद्ध हुआ।






