
रूफटॉप सोलर स्कीम (सोर्सः नवभारत)
Amravati Melghat solar scheme News : राज्य सरकार की आत्मनिर्भर महाराष्ट्र रेजिडेंशियल रूफटॉप सोलर (SMART) स्कीम का फायदा मेलघाट के दूर-दराज और आदिवासी इलाकों तक पहुंचे, इसके लिए महावितरण ने सीधे आदिवासी बेड़ों में जाकर जागरूकता अभियान शुरू किया है। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रदीप अंधारे की पहल पर एम्प्लॉयमेंट गारंटी स्कीम के तहत जिन डैम पर काम चल रहा है, वहां भी आदिवासीयों से सीधे बातचीत करके स्कीम के बारे में जानकारी दी गई।
आदिवासियों और कमजोर तबके के लोगों को इस योजना का सीधा फायदा सबसे दूर-दराज के इलाकों में मिले, इसके लिए अचलपुर डिवीजन के जरिए जिले में चीफ इंजीनियर अशोक सालुके और सुपरिटेंडेंट इंजीनियर दीपक देवहाटे के मार्गदर्शन में खास टीमें बनाई गईं। ये टीमें धारणी और चिखलदरा तहसील के बैरागढ़, कुटुंगा, नीमढाना, काटकुंभ, चुरनी, डोमा, राहु, हतरू, एकताई, हरिसाल, सेमाडोह, कुटांगना, शहापुर
जैसे गांवों के साथ-साथ वाडी-वस्ती और और पड़ास में गईं और सीधे तौर पर लोगों को जागरूक किया। खास बात यह है कि महावितरण की टीमों ने उन जगहों पर भी जाकर देखा जहां आदिवासी भाई रोजगार गारंटी योजना के तहत काम कर रहे थे और योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैनर, पोस्टर और ब्रोशर बांटे गए और एप्लीकेशन प्रोसेस के बारे में भी गाइडेंस दी गई।
राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर, गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के साथ-साथ 100 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले कंज्यूमर्स के लिए’ स्मार्ट’ स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत, कस्टमर्स के घरों की छत पर 95 परसेंट तक की सब्सिडी के साथ 1 kW कैपेसिटी का सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाया जाएगा। प्रधानमंत्री सूर्याघर मुफ्त बिजली योजना के साथ राज्य सरकार की अतिरिक्त सब्सिडी से, कमजोर तबके के लोगों को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाने की सरकार की बड़ी कोशिश इस माध्यम से पूरी हो रही है।
ये भी पढ़े: अकोला रेलवे स्टेशन पर गांजा तस्करी का भंडाफोड़,1 किलो 887 ग्राम गांजा जब्त, आरोपी गिरफ्तार
एडिशनल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रशांत फुटाने, नीलेश बोरिकर, संजय दातिर, देवेंद्र चौधरी, राजेश तिवारी, विशाल पासरकर, स्वप्नील थेटे, तुषार रहाटे, चक्रधर पटेल, प्रतीक टेकाडे, सुबोध थोरात, ताले और पेटले ने इस कैंपेन में एक्टिवली हिस्सा लिया। इस बीच, मोर्शी डिवीजन में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विजयकुमार कासट की लीडरशिप में गांवों में स्मार्ट स्कीम पर स्पेशल कैंप लगाए गए हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों से इस स्कीम में हिस्सा लेने की अपील की गई है।






