माणिकराव ठाकरे
यवतमाल. विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस ने एक कदम आगे चलने की तैयारी शुरू की है। भाजपा के कथित फेक नैरेटिव पर अब कांग्रेस ने ध्यान लगाया है। यवतमाल जिले के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माणिकराव ठाकरे को भाजपा की फेक नैरेटिव नागरिकों के सामने रखकर सत्य बाहर लाने की जिम्मेदारी वरिष्ठों ने सौंपी है।
सत्ताधारी पार्टी का आईटी सेल विपक्षी नेताओं की फोटो और वीडियो एडिट कर फर्जी खबरें फैला रहा है। सत्ताधारी दल की ओर से फर्जी नैरेटिव फैलाकर राज्य की जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। राज्य की जनता को सच्चाई बताने और सत्तारूढ़ दल के झूठे प्रचार पर रोक लगाने के लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और गोवा प्रभारी माणिकराव ठाकरे भाजपा के फर्जी आख्यान को परास्त करने की जिम्मेदारी कांग्रेस के राज्य प्रभारी रमेश चेन्नीथला के निर्देश के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 15 नेता एवं प्रवक्ता टीम के पास जिम्मेदारी सौपी हैं। इस टीम में यवतमाल जिले के कांग्रेस वरिष्ठ नेता माणिकराव ठाकरे को भी शामिल किया गया है। नागरिकों के सामने विभिन्न माध्यमों से संवाद कर कांग्रेस दल की भूमिका नागरिकों के सामने रखी जायेगी ऐसी जानकारी मिली हैं।
विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर पर कांग्रेस की ओर से विभिन्न कार्यक्रम, बैठकों का नियोजन किया जाता है। इस बैठक में जिले के दो वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति रहती हैं। राज्यस्तरीय बैठक में कॉग्रेस के वरिष्ठ नेता माणिकराव ठाकरे व राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवाजीराव मोघे की उपस्थिति रहती है। माणिकराव ठाकरे पर तेलंगाना राज्य का प्रभार दिया था। तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत हासिल की। ठाकरे के काम पर कांग्रेस के हाईकमान ने विश्वास रखकर अब गोवा राज्य का प्रभार सौंपा है। साथ ही बीजेपी का फेक नैरेटिव को रोकने के लिए बनाए गए टीम में भी शामिल किया गया है।
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व गोवा प्रभारी माणिकराव ठाकरे ने कहा, “बीजेपी के झूठे प्रचार एवं नीति को नागरिकों के सामने रखने के लिए वरिष्ठ नेता के रूप में दल ने जिम्मेदारी सौंपी हैं। कांग्रेस की भूमिका को मीडिया के माध्यम से जनता के सामने रखने का प्रयास करूंगा।”