मुकुदबन (सौ. सोशल मीडिया )
Yavatmal News In Hindi: यवतमाल जिले के मुकुटबन स्थित आरसीसीपीएल (RCCPL) चूना पत्थर एवं डोलोमाइट खदान कंपनी द्वारा अमोनियम नाइट्रेट के उपयोग और भंडारण की अनुमति मांगने के बाद, स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। मंगलवार को मुकुटबन के निवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा और सरकार से मांग की कि कंपनी को किसी भी हालत में यह लाइसेंस न दिया जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि आरसीसीपीएल कंपनी के खदान और सीमेंट कारखाने से पहले से ही नौ ग्राम पंचायतों के लोग प्रदूषण की गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं। उन्हें डर है कि अगर कंपनी को विस्फोटकों के लिए अमोनियम नाइट्रेट का लाइसेंस मिल जाता है, तो स्थिति और भी खराब हो जाएगी।
ज्ञापन में बताया गया है कि अमोनियम नाइट्रेट एक अत्यधिक ज्वलनशील और विस्फोटक रसायन है। तापमान बढ़ने या किसी अन्य रासायनिक प्रतिक्रिया से इसमें आग लग सकती है और एक बड़ा विस्फोट हो सकता है। ग्रामीणों ने देश के अन्य हिस्सों में ऐसी कई घटनाओं का हवाला दिया है, जहां इस तरह के विस्फोट हुए हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि कंपनी को 200 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट के भंडारण की अनुमति मिलने पर, यह मात्रा कभी भी कई टन तक बढ़ सकती है। इससे संभावित आग और विस्फोट के कारण 6 किलोमीटर के दायरे में भारी तबाही मच सकती है, जिससे पुरानी इमारतें और संरचनाएं पूरी तरह से नष्ट हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें :- यवतमाल में गणेश विसर्जन की तैयारियां पूरी, 40 कृत्रिम तालाब बनाए गए, पुलिस का कड़ा बंदोबस्त
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रकाश शिवन्ना माकलवार, नारायण शाहूजी गोडे, सुरेंद्र महादेव गेडाम और नागेश गणपत अक्केवार शामिल थे। ग्रामीणों ने सरकार से इस संवेदनशील मुद्दे पर तुरंत ध्यान देने और जनहित में कंपनी की मांग को खारिज करने की अपील की है।