(डिजाइन फोटो)
अकोला/वाशिम: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना (लाडली बहन योजना) में खामियों की तुरंत सुधारने के लिए जिला प्रशासन ने आह्वान किया है। लाडली बहन योजना में आवेदन किसी भी कारण से अपात्र किया होगा अथवा खामी होगी तो सभी महिलाएं ने खामियों को तुरंत पूरा करके लें। कोई भी अड़चन आने पर महिला व बालविकास कार्यालय से संपर्क साधे, यह आह्वान जिला प्रशासन की ओर से किया गया है।
किसी भी कारण के लिए आवेदन में खामियां आने पर तो मूल फॉर्म जहां से भरा होगा, वहां जाकर उसे सुधारने करने कहा गया है। खामी की पूर्तता करने वाले कागजात नारीशक्ति दूत एप पर फिर से प्रस्तुत किया जा सकता है, जिससे योजना का लाभ तुरंत दे सकेंगे। इस संबंध में कुछ अड़चन होने पर जिला महिला व बालविकास अधिकारी कार्यालय से संपर्क साधने का आह्वान किया गया।
यह भी पढ़ें:- चारधाम यात्रा पर गई अकोला की 5 महिलाओं को ट्रक ने कुचला, दो की मौत
इस योजना में नारीशक्ति दूत इस मोबाइल एप से आवेदन करने वालों को उनके आवेदन की कार्यवाही की स्थिति ऐप पर जांच कर सकते है। जिसमें कुछ खामी होने पर उसे तुरंत दुरूस्त करके सकें, इसी तरह से महलाओं को आवेदन भरने के लिए सहयोग करने वाली प्रणाली ने भी इस संबंध में सुधार किया जा सकता है।
वाशिम जिले के सभी लाभार्थी जिन्होंने मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना के लिए आवेदन किया है, उन्होंने बैंक खाता आधार लिंक करने का आह्वान महिला एवं बाल विकास विभाग ने किया है। उन्होंने कहा कि यदि बैंक खाते में आधार लिंक नहीं है तो तुरंत उस बैंक में जाएं जहां आपका खाता है और आधार जोड़े। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक है।
सभी पात्र लाभार्थियों को 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करने पर भी जुलाई से 1500 रुपए प्रति माह मिलेंगे। पात्र लाभार्थी जिन्होंने 1 जुलाई से 31 जुलाई तक आवेदन किया है, उन्हें जुलाई-अगस्त के रूप में 2 महीने का लाभ 17 अगस्त को डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में जमा किया जाएगा। 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच प्राप्त आवेदनों की जांच की जाएगी और सितंबर 2024 के अंत तक पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा। ऐसी जानकारी जिला महिला व बालविकास अधिकारी निवृत्ति जटाले ने दी है।