सिक्के गिनते कर्मचारी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
वाशिम: महाराष्ट्र के वाशिम से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बिजली के बिल भरते समय बिजली कंपनी ही चौंक गई। यह चौंकाने वाली घटना महावितरण बिजली कंपनी के वसूली अभियान के दौरान सामने आया है।
दरअसल, बात ये है कि वाशिम जिले के रिसोड शहर के एक ग्राहक ने अपना 7,160 रुपए का बिजली बिल एक और दो रुपए के सिक्कों में चुकाया है। ग्राहक ने जो सिक्के लाए उनका कुल वजन करीब 40 किलो था।
बताया जा रहा है कि महावितरण बिजली कंपनी के कर्मचारी ये रकम मोटरसाइकिल पर एक किलोमीटर की दूरी तय कर ग्राहक से लेकर ऑफिस पहुंचे। इन सिक्कों को गिनते-गिनते ऑफिस कर्मचारियों के पसीने छूट गए। इस रकम को गिनने के लिए कर्मचारियों को करीब 5 घंटे का समय लगा।
इन सिक्कों को तीन कर्मचारियों प्रशांत थोटे (कैशियर), उद्धव गजभर (लाइनमैन) और अतुल थेर (ठेका मजदूर) ने मिलकर गिना। कर्मचारियों को सिक्के गिनते समय काफी मेहनत करनी पड़ी और ठंड के बावजूद भी उनके पसीने छूट गए।
हालांकि, चूंकि ये सिक्के प्रचलन में थे, इसलिए महावितरण के कर्मचारियों को ग्राहक से सिक्के लेने ही पड़ें और इसे लेने से उन्हें मना करने का अधिकार नहीं था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि बिजली विभाग के दफ्तर में कर्मचारियों की टेबल पर सिक्के रखे हुए हैं और वे इसे गिन रहे है।
महाराष्ट्र से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपको बताते चले कि चुनाव के बाद पिछले महीने ही नागपुर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि उनकी सरकार ने राज्य के ऊर्जा क्षेत्र के लिए अगले 25 सालों का खाका तैयार कर लिया है। उन्होंने कहा था कि उद्योगों समेत सभी को राज्य में सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने अगले दो-तीन सालों में महाराष्ट्र में बिजली दरों में कमी की भी संभावना जताई थी। दरअसल, देवेंद्र फडणवीस के पास इस बार और पिछली बार भी राज्य के ऊर्जा मंत्रालय का भी प्रभार है था।