ओडिशा के कटक में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल
Odisha Violence on Durga Visarjan: दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान शनिवार देर रात कटक में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिससे पूरे इलाके में तनाव फैल गया। इस हिंसा में डीसीपी ऋषिकेश समेत कई पुलिसकर्मी और आम नागरिक घायल हुए हैं, जबकि पुलिस ने अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कटक में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
घटना शनिवार की रात करीब 1.30 बजे की है, जब दुर्गा मूर्ति विसर्जन की शोभायात्रा काठजोड़ी नदी की ओर जा रही थी। इस दौरान तेज आवाज में बज रहे डीजे म्यूजिक पर कुछ स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई। देखते ही देखते मामूली बहस हिंसक झड़प में बदल गई। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने शोभायात्रा पर छतों से पथराव और शीशे की बोतलें फेंकी, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
#WATCH | Odisha | Visuals from Cuttack where tensions erupted following a clash between two groups. This comes following the incident of stone pelting and clash between them during Durga Puja immersion late last night. Police are present at the spot. The Odisha government has… pic.twitter.com/ZSFF81c71e — ANI (@ANI) October 5, 2025
स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े। इस दौरान कई वाहन और सड़क किनारे के स्टॉल क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, गौरी शंकर पार्क के पास 8 से 10 जगहों पर आगजनी की खबर भी आई, जिस पर फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद काबू पाया।
भुवनेश्वर-कटक के पुलिस कमिश्नर सुरेश देबदत्ता सिंह ने बताया कि हिंसा के बाद से पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज एक संगठन ने बाइक रैली निकालने की मंजूरी मांगी थी, जिसे सांप्रदायिक तनाव की आशंका के चलते रद्द कर दिया गया। इसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की और स्थिति बिगड़ गई।
#WATCH | Cuttack, Odisha | Police Commissioner of Bhubaneswar-Cuttack Dr Suresh Debadutta Singh says, “Today, an organisation in Cuttack requested permission to hold a bike rally, but it was denied. This led to a clash with the police. When the police enforced that they would not… pic.twitter.com/eZMlGBh5ST — ANI (@ANI) October 5, 2025
ये भी पढ़ें- आम आदमी से सुपरस्टार बने निरहुआ, जानें दिनेश लाल यादव की संघर्षभरी कहानी
इस घटना में आठ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। अफवाहें फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि विसर्जन के दौरान घायल हुए चारों लोग सुरक्षित हैं, किसी की भी मौत नहीं हुई है। ओडिशा सरकार ने हालात को देखते हुए कटक में कर्फ्यू लगाने और 24 घंटे के लिए मोबाइल डेटा व ब्रॉडबैंड सेवाएं बंद करने का आदेश जारी किया है, ताकि फेक न्यूज और अफवाहों पर रोक लगाई जा सके। इस बीच विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने रविवार, 6 अक्टूबर को 12 घंटे का बंद बुलाने का ऐलान किया है।