वर्धा यूथ फेस्टिवल द्वारा गोंडी नृत्य महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
वर्धा: जिले में आदिवासी समाज बंधुओं को सरकार की विविध योजनाओं का आसानी से लाभ मिले, इस उद्देश्य से आदिवासी विकास विभाग एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प द्वारा आदिवासी विकास कार्यालय का उद्घाटन समारोह सोमवार, 12 मई को समीप के द इवेंट सभागृह, दत्तपुर में होने जा रहा है। इसके उपलक्ष्य में आदिवासी समाज के सांस्कृतिक अभियान को बल देने के लिए वर्धा यूथ फेस्टिवल द्वारा गोंडी नृत्य महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया है।
इसमें समाज की समृद्ध संस्कृति में संगीत, नृत्य इन कलाओं को विशेष स्थान दिया गया है। विदर्भ के नामवंत गोंडी नृत्य संघ व गीतों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। संभू सुधा संभु गौंड, नागपुर यह संघ गोंडी गीतों का इतिहास व समाज प्रबोधनात्मक कार्यक्रम पेश करेंगे।
जंगो लिंगो खापरी नृत्य पथक, शेमडा नरखेड, स्वामी विवेकानंद संघ मांडवा, विवेक माध्यमिक विद्यालय, गोंडी नृत्य संघ सेलू, जननायक बिरसा मुंडा संघ मोही, नृत्य पथक बंगडापुर से 100 से अधिक कलाकार नृत्याविष्कार से सभी को मंत्रमुग्ध करेंगे। प्रकल्प कार्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों किया जाएगा।
मोदी सरकार ने सिंदूर का किया अपमान! ट्रंप के हस्तक्षेप पर भड़के संजय राउत…
कार्यक्रम में आदिवासी मंत्री डॉ. अशोक उइके, परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, राज्यमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर, राज्यमंत्री इंद्रनील नाईक, सांसद अमर काळे, विधायक दादाराव केचे, समीर कुणावार, राजेश बकाने, सुमित वानखेडे, आदिवासी विकास विभाग के सचिव विजय वाघमारे, आयुक्त लीना बन्सोड, जिलाधिकारी वान्मथी सी., अपर आयुक्त आयुशी सिंह, मुंबई के मुख्य अभियंता आबासाहेब नागरगोजे, नागपुर के अधीक्षक अभियंता उज्वल डावे की प्रमुख उपस्थिति रहेगी।
गोंडी नृत्य महोत्सव 2025 का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान नितीन मुत्सलवार, प्रकल्प अधिकारी दीपक हेडाऊ, राजू मडावी, शरद आडे, विजय उइके, संदीप चिचाटे, संदीप मडावी, सारंग रघाटाटे व संयोजक मंडल ने किया है।