नागपुर मारबत (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nagpur Pola Festival News: पोला और मारबत उत्सव के दौरान शहर में कोई अप्रिय घटना न हो, इसके नागपुर पुलिस ने कमर कस ली है। पोला के साथ ही पुलिस के सामने गणेशोत्सव और उसके बाद नवरात्रोत्सव की भी चुनौती होगी। शहर में मारबत का बड़ा जुलूस निकलता है।
इस दौरान कानून- व्यवस्था के साथ ही यातायात व्यवस्था संभालना भी टेढ़ी खीर है। सिटी पुलिस के 4,000 कर्मचारी बंदोबस्त में तैनात रहेंगे। इस दौरान शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर लगाम कसने के लिए विशेष दस्ते भी बनाए गए हैं।
सीपी रविंद्रकुमार सिंगल ने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर बंदोबस्त का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने नेहरूनगर से निकलने वाली मारबत स्थल पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मारबत की पूजा भी की। सामान्य नागरिकों को कोई दिक्कत न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है।
पुलिस ने एक व्यापक सुरक्षा योजना लागू की है जिसमें नशे में गाड़ी चलाने और सार्वजनिक दुर्व्यवहार को नियंत्रित करने के लिए 4,000 पुलिस कर्मियों के साथ तीनों डीआईजी, 7 डीसीपी, 14 एसीपी, 55 पुलिस निरीक्षक और 350 सहायक पुलिस निरीक्षक व उप निरीक्षक शामिल होंगे।
पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य रिजर्व बल की एक टुकड़ी और 1,000 होमगार्ड के जवानों से अतिरिक्त सहायता ली जाएगी। पोला पर ड्राई डे होने के कारण अवैध शराब विक्रेता ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं। इसीलिए नागपुर पुलिस ने अभी से अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:- ‘I Love You Too’ बोलते ही वायरल हो गए अजित पवार, पत्नी को लेकर कही ये बात, देखें- VIDEO
पोला में जुआ खेलना भी आम बात है। इसीलिए सभी थानेदारों को अधिक सतर्क रहने को कहा गया है। जुलूस के आयोजकों को ध्वनि प्रदूषण न करने की सलाह दी गई है। पुलिस आयुक्त रविंद्रकुमार सिंगल ने कहा है कि सभी को कानून का पालन करना होगा। जहां अनियमितता दिखाई देगी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
शनिवार को शहर में 13 ‘मारबत’ और 15 ‘बड़गा’ जुलूस निकाले जाएंगे। पुलिस ने इन जुलूसों के मार्गों के संबंध में स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किए हैं। जुलूस मार्गों पर यातायात में फेरबदल किया जाएगा। पीली मारबत चौक, पुराना मोटर स्टैंड, नेहरू पुतला, तीन नल चौक, शहीद चौक, गांधी पुतला, महल, झंडा चौक, गांधी गेट, जागनाथ बुधवारी, बड़कस चौक और भोला गणेश चौक से काली और पीली मारबत, बड़ग्या का जुलूस निकलेगा।
जैसे-जैसे जुलूस इन मार्गों पर आएंगे पुलिस वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाएगी। नागरिकों से अपील है कि मारबत और बड़गा जुलूस के दौरान पर्यायी मार्गों से आवागमन करें। स्थिति को देखते हुए पुलिस व्यवस्था में फेरबदल कर सकती है।