
वर्धा में नकली शराब जब्त (सौजन्य-नवभारत)
Fake Liquor Raid: नकली शराब, प्रतिबंधीत सुगंधfत तंबाकू व गुटका की बिक्री से लेकर कई अवैध धंदों में लिफ्त शातिर बदमाश अनिकेत कांबले के खिलाफ अंतत: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एलसीबी की टीम अनिकेत व उसके साथी के मकान पर छापा मारते हुए बड़ी मात्रा में नकली शराब व प्रतिबंधित गुटखा बरामद किया है। मौके से एक आरोपी को हिरासत में लिया गया। जबकि अनिकेत फरार बताया गया।
उसकी खोज पुलिस कर रही है। अनिकेत राजनीति दल से जुड़ा हुआ है। उसकी पत्नी उब्दा की सरपंच भी रही है। राजनीतिक दबाव के चलते उसके खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस भी कतरा रही थी। परंतु नविनयुक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार अग्रवाल ने जिले में प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू, गुटखा, अवैध शराब व नशेली पदार्थो की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए है।
यही कारण है कि स्थानिय अपराध शाखा की टीम ने 7 जनवरी की रात्रि विशेष मुहिम चलायी। समुद्रपुर थाना क्षेत्र का शातिर अपराधी व बदमाश उब्दा निवासी अनिकेत उर्फ प्रकाश कांबले के घर पर पुलिस ने रेड मारी जहां उसके लिये काम करने वाला आरोपी भुवेश उर्फ ताडा उर्फ योगेश मनोहर जिल्हारे यह मौके पर पाया गया।
पुलिस ने अनिकेत तथा उसके मकान के सामने निवासीत राहुल डोफे के घर की तलाशी ली। मकान से देशी-विदेशी शराब की सिलबंद बोतलें, बनावटी विदेशी शराब के स्टिकर, रासायनिक द्रव, सुंगधित तंबाकू व गुटखा, बोतलों के खाली ढक्कन व सिलिंग एण्ड पैकेजिंग इलेक्ट्रिक मशीन व अन्य सामग्री बरामद हुई़ मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हुए उपरोक्त चिजों की अवैध मार्ग से बिक्री हो रही थी। नकली शराब की निर्मिती का काम भी यहां चल रहा था।
यह भी पढ़ें – साइलेंसरों पर चले बुलडोजर, वर्धा में बुलेट प्रेमियों पर पुलिस की सख्ती, कोर्ट के आदेश पर लिया एक्शन
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक सदाशिव वाघमारे के निर्देश पर एलसीबी के पीआई विनोद चौधरी, एफडीए के मानवतकर, पीएसआई बालाजी लालपालवाले, राहुल इटेकर, पुलिस कर्मचारी अरविंद येनुरकर, चंद्रकांत बुरंगे, रोशन निंबोळकर, भुषण निघोट, रवि पुरोहित, अमोल नगराले, अखिल इंगले, अभिषेक नाईक आदि ने अंजाम दिया।
वर्धा पुलिस ने आरोपी के मकान से 13 बॉक्स में देशी शराब की 1,300 सिलबंद बोतल, एक थैली में विदेशी शराब की 65 सिलबंद बोतल, विविध कंपनी का सुगंधित तंबाकू, पान मसाले के पैकेट, रासायनिक द्राव्य व अन्य सामग्री समेत कुल 4 लाख 53 हजार 109 रुपयों का माल जब्त कर लिया है।
वहीं भूवेश उर्फ ताडा को हिरासत में लिया गया। जबकि पुलिस की भनक लगने से शातिर बदमाश अनिकेत तथा अन्य एक आरोपी राहुल डोफे फरार बताया गया। तीनों के खिलाफ समुद्रपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।






