
साइलेंसरों पर चला बुलडोजर (सौजन्य-नवभारत)
Bullet Silencer Destroyed: कर्कश आवाज़ करने वाले बुलेट और अन्य वाहनों के साइलेंसरों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा जब्त किया गया था। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के चलते लगभग 150 साइलेंसरों को बुलडोजर से नष्ट किया गया। यह कार्रवाई 8 जनवरी, गुरुवार को शहर के बजाज चौराहे पर की गई। शहर में यातायात सेवा को सुचारु बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
हालांकि, कई वाहनधारक नियमों का उल्लंघन करते हुए साइलेंसर पर प्रतिबंध के बावजूद अधिक शोर करने वाले साइलेंसर लगाते हैं। इससे न केवल ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है, बल्कि राहगीरों को भी परेशानी होती है। शहर के विभिन्न चौराहों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
पिछले कुछ महीनों में 80 डेसींबल से अधिक आवाज करने वाले करीब 150 साइलेंसर यातायात पुलिस ने जब्त किए हैं, साथ ही संबंधित वाहनधारकों पर जुर्माना भी लगाया गया है। अब जब्त किए गए इन साइलेंसरों को कोर्ट के आदेश पर नष्ट किया गया।
यह भी पढ़ें – Nagpur: भाजपा बनाने जा रही इतिहास, 72 की उम्र में किस्मत आजमा रहीं मथरानी, किसका होगा पलड़ा भारी?
गुरुवार, 8 जनवरी को शहर के बजाज चौराहे पर पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में यातायात विभाग के प्रमुख विलास पाटfल के निर्देश पर पीएसआई अमोल लगड, यातायात कर्मी मंगेश येलणे, रियाज खान, किशोर पाटिल, आशीष देशमुख, मुकेश राऊत, प्रदिप कोहले, स्वप्नील तंबाके, दिलीप आंबटकर, प्रशांत कारंजेकर, संजय भांडेकर, सैय्यद शब्बीर, दर्शना वानखेड़े और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
बरामद किए गए वाहनों के सभी साइलेंसर एक लाइन में रखे गए और बाद में बुल्डोज़र से उन्हें नष्ट कर दिया गया। वर्धा पुलिस निरीक्षक पाटिल ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी।






