वर्धा मेडिकल कॉलेज का नक्शा (फोटो नवभारत)
Wardha Govt Medical College Design: वर्धा के बहुप्रतिक्षित सरकारी मेडिकल कॉलेज के डिजाइन पर अंतिम मुहर लगाई गई है। जिले के लिए सरकार ने जाम में मेडिकल कॉलेज मंजूर किया है। कॉलेज के लिए आर्किटेक्ट से रेखाचित्र मांगा गया था। 6 आर्किटेक्ट ने डिजाइन प्रस्तुत किया था। अगस्त माह में लोकनिर्माण विभाग ने नागपुर के अश्पाक अहमद एजेंसी का डिजाइन फाइनल किया है। इस एजेंसी को जाम के सरकारी मेडिकल कॉलेज का बजट तैयार करने के संदर्भ में निर्देश दिए गये है।
वर्धा शहर में सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाने के संदर्भ में प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था। मात्र वर्धा शहर के कुछ किमी के दायरे में दो मेडिकल कॉलेज होने के कारण सरकारी मेडिकल कॉलेज हिंगनघाट अथवा आर्वी में बनाने के की मांग तेज हो गई थी। जिसके लिए आंदोलन शुरू किया गया था।
हिंगनघाट में आंदोलन तूल पकड़ने लगा। विधायक समीर कुणावार ने विधानसभा के सीढ़ियों पर बैठकर आंदोलन तक किया था। सत्ता पक्ष व विपक्ष दोनों मेडिकल कॉलेज को लेकर आमने-सामने आये थे।
इसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हिंगनघाट विधानसभा क्षेत्र में कॉलेज बनाने का आश्वासन दिया था। बाद में कॉलेज के संदर्भ में शासन आदेश निर्गमित किया गया। कॉलेज के लिए जाम स्थित कृषि विभाग की जगह फाइनल कर 40.89 करोड़ रुपयों के निधि को प्रशासकीय मान्यता दी गई। जिसके उपरांत कृषि विभाग की जगह मेडिकल कॉलेज के लिए हस्तांतरित की गई।
लोकनिर्माण विभाग ने आर्किटेक्ट को बिल्डिंग निर्माण की डिजाइन तयार करने के आदेश दिए थे। आयाम एमजीएम एसोसिएशन, आर्किटेक्चर पैराडाइम, अश्पाक अहमद कन्सल्टन्सी सर्व्हिसेस प्रा.लि., म्युरेलेज, प्रिझम इन्फ्राटेक, एसकेए कन्सोर्टियम ऐसे कुल 6 आर्किटेक्टों ने लोकनिर्माण विभाग को डिजाइन प्रस्तुत की।
यह भी पढ़ें:- सांसद प्रफुल्ल पटेल का सख्त संदेश: विदर्भ में केवल औपचारिकता व पर्यटन के लिए न आएं पालकमंत्री
लखनऊ के एक आर्किटेक्ट एजेंसी का भी इसमें समावेश था। परंतु, प्रस्तुतिकरण के दौरान दो आर्किटेक्ट एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित नहीं रहे थे। प्रस्तुकरण के बाद नागपुर के अश्पाक अहमद नामक एजेंसी की डिजाइन फायनल की गई।
कृषि विभाग की जाम के सर्वे नंबर 320 की 20.72 हेक्टेयर भूमि में से 12 हेक्टेयर भूमि सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए स्वास्थ्य विभाग को 8 मई 2025 को जिलाधिकारी के आदेश पर हस्तांतरित की गई है। इस जगह पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण होने वाला है।
जाम के मेडिकल कॉलेज पर कुल 403.89 करोड़ का निधि खर्च होने वाला है। 12 हेक्टेयर जगह पर कुल 12 बिल्डिंग तैयार होने वाली है। जिसमें प्रशासनिक, ओपीडी के साथ मरीज वार्ड व अन्य विभागों का समावेश होगा।
20581.43 वर्ग मीटर पांच मंजिला मेडिकल कॉलेज, 314475.66 वर्ग मीटर में अस्पताल की 6 मंजिला बिल्डिंग, 216 वर्ग मीटर में डीन कार्यालय, 1925.65 वर्ग मीटर में लड़कों का चार मंजिला छात्रावास व 1925.65 वर्ग मीटर में लड़कियों चार मंजिला इमारत, 2762.87 वर्ग मीटर में लड़कियों का नर्सिंग छात्रावास, उसी तरह नर्सिंग के लड़कों के लिए चार मंजिला छात्रावास होगा। पांच मंजिला आवासीय बिल्डिंग, 2874 चौमी में गेस्ट हाऊस, शवगार, भोजन शाला व अन्य बिल्डिंग होगी।