
सेवाग्राम मार्ग पर MSEB पोल का स्थलांतरण अटका
Wardha News: वर्धा शहर के सेवाग्राम मार्ग पर ईतवारा परिसर बिरसा मुंडा स्मारक के पास एमएसईबी का पोल सड़क पर आ रहा है़। जिसकी वजह से यातायात को बाधा निर्माण हो रही है़। लोग आएं दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे है़। इसके बावजूद पोल स्थलांतरण का कार्य अटका हुआ है़। स्थलांतरण कब होगा तथा आवागमन की समस्या दूर होगी, यह सवाल अब नागरिक पूछने लगे है़ं।
सेवाग्राम मार्ग यह आवागमन की दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है़। दिन रात मार्ग से बड़े पैमाने पर वाहनों का आवागमन शुरू रहता है़। इस मार्ग पर इतवारा परिसर में सड़क किनारे सार्वजनिक शौचालय था़।जिसे गिराकर सौंदर्यीकरण किया गया है़। परिसर में ही बिरसा मुंडा स्मारक है।
मार्ग का सीमेंटीकरण होकर करीब 8 वर्ष का समय अब बित गया है़ लेकिन तब से सड़क के बीच आ रहा एमएसईबी का पोल स्थलांतरित नहीं हुआ है़। शहर में अनेक जगह अंडर ग्राउंड बिजली लाइन डाली गई है़। इस मार्ग पर भी अंडरग्राउंड बिजली लाइन प्रस्तावित थी, ऐसी जानकारी है़ लेकिन निधि के अभाव में कार्य अटका हुआ है़ । आवाजाही वाले मार्ग के बीच एमएसईबी का पोल आने से हमेशा दुर्घटनाएं घट रही है़।
ये भी पढ़े: ‘जमीन लपेटने’ में मस्त हैं पंकजा-धनंजय, सारंगी महाजन के आरोपों से मचा हड़कंप
वाहन चालक बुरी तरह दुर्घटना के शिकार हो रहे है़ं। कई बार रात के समय चौराहे पर स्ट्रीट लाइट पोल बंद रहने से बीच का पोल वाहन चालक को दिखाई ही नहीं देता़। पोल सड़क के बीच होने के कारण जरूरी रिफ्लेक्टर स्टीकर्स लगाना जरूरी था़। लेकिन इस ओर भी पूर्णत: अनदेखी हो गई है़। संबंधित प्रशासन ने ध्यान देकर एमएसईबी पोल का स्थलांतरण जल्द से जल्द करना चाहिए, ऐसी मांग की जा रही है़ ।






