
टोल प्लाजा पर लग्जरी बस ने चाचा-भतीजे को जानबूझ कर कुचला, फोटो- सोशल मीडिया
Kushinagar Toll Plaza Accident Video: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरयासुजान क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर रविवार सुबह लगभग 9:30 बजे, दिल्ली जा रही एक लग्जरी बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बस के पहिए के नीचे आने से बिहार निवासी चाचा-भतीजे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरयासुजान क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने दो लोगों की जान ले ली। यह दर्दनाक घटना राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर स्थित सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर रविवार की सुबह लगभग 9:30 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, दिल्ली से बिहार के सुपौल जा रही एक लग्जरी बस टोल प्लाजा पार कर रही थी। इसी दौरान, बस ने सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक दूर जा गिरी। बाइक पर सवार दोनों लोग बस के पहिए के नीचे आ गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के शुकदेवपट्टी गांव निवासी 50 वर्षीय अली मियां (चाचा) और 23 वर्षीय अबरार अंसारी (भतीजा) के रूप में हुई है। वे दोनों अपनी रिश्तेदारी मोहन बसडीला से अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
हादसे के बाद बस चालक ने असंवेदनशीलता दिखाते हुए चलती बस से कूदकर मौके से फरार हो गया। चालक के फरार होने के बाद बस आगे जाकर एक खड़े ट्रक से भिड़ गई। हालांकि, बस की गति कम होने के कारण कोई यात्री हताहत नहीं हुआ, लेकिन इस टक्कर से बस के अंदर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
कुशीनगर में बड़ा सड़क हादसा 💔 तेज़ रफ़्तार बस ने बाइक को टक्कर मारी
चाचा-भतीजे की मौके पर मौत। मृतक बिहार के गोपालगंज के अली मियां और अबरार अंसारी बताए जा रहे हैं। 📷#RoadAccident #UttarPradesh #BreakingNews #Video #Kushinagarpic.twitter.com/OREslhxfGF — Arpit shukla ✍🏽 (@JournoArpit) October 26, 2025
हादसा होते ही, बगल के गांव बसडीला बुजुर्ग (आंबेडकर नगर) के ग्रामीण भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया। सूचना मिलने पर, एसडीएम तमकुहीराज आकांक्षा मिश्रा और तरयासुजान थानाध्यक्ष धनवीर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: थैलेसीमिया पीड़ित 7 बच्चों को चढ़ा दिया HIV संक्रमित खून, सिविल सर्जन समेत कई अधिकारियों पर गिरी गाज
अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को शांत कराने और मान-मनौव्वल के बाद, लगभग डेढ़ घंटे तक चला जाम खत्म हुआ और यातायात पुनः शुरू हो सका। एसडीएम आकांक्षा मिश्रा ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाने की बात कही है। उन्होंने बताया कि लग्जरी बसों द्वारा की जा रही लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।






