पुलिस ने निकाली बदमाशों की हेकड़ी। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
वर्धा: व्यापारी से खंडनी मांगने तथा गोली मारने की धमकी के प्रकरण में गिरफ्तार गुंडों की गुरुवार, 22 मई को शहर पुलिस ने हेकड़ी निकाली। इन बदमाशों को लेकर निकला पुलिस वाहन तकनीकी खराबी के कारण बंद गिर गया, परंतु पुलिस ने समय न गंवाते हुए दोनों गुंडों को मुख्य मार्ग से पैदल उनके ठिकानों पर ले गए। जहां पंचों के समक्ष चली सर्चिंग के बाद दूसरा वाहन बुलाकर आरोपियों को पुन: पुलिस थाने लाया गया। पुलिस के इस कृत्य की दिनभर शहर में चर्चा रही। इन गुंडों के साथ ऐसा ही व्यवहार होना चाहिए, ऐसी प्रतिक्रिया देखने को मिली।
बता दें कि, राकेश पांडे और अयाज शेख दोनों शातिर बदमाश हैं। दोनों के खिलाफ विविध गंभीर मामले दर्ज हैं। शहर के व्यवसायी को गत कुछ दिनों से दोनों परेशान कर रहे थे। पीड़ित व्यवसायी अब्दुल हमीद अब्दुल सत्तार से 5 लाख की फिरौती मांग रहे थे। रुपये न देने पर गोली मारने की धमकी राकेश ने दी थी। खुद को शहर का बाप बता रहा था। इस बात से त्रस्त होकर व्यवसायी ने जहरीला लिक्विड प्राशन कर आत्महत्या की कोशिश की थी।
प्रकरण में पुलिस ने आरोपी राकेश पांडे और अयाज शेख को हिरासत में लेकर पुलिस कस्टडी प्राप्त की। वरिष्ठों के मार्गदर्शन में गुरुवार, 22 मई को शहर थाने के डीबी दल के पीएसआई शरद गायकवाड, जांच अधिकारी पीएसआई शैलेश जगताप, पुलिसकर्मी प्रशांत वंजारी, विजय पंचटिके, शैलेश चाफलेकर, पवन लव्हाळे, वैभव जाधव, श्रावण पवार, भूषण चव्हाण की टीम आरोपियों को सर्चिंग के लिए लेकर निकली।
इतवारा आरोपियों के मकान पर पुलिस पहुंची। जहां पंचों के समक्ष सर्चिंग चली। यहां से पुलिस टीम अन्य एक जगह जाने के लिए निकली, परंतु शहर के सोशालिस्ट चौराहे पर पुलिस का वाहन खराब हो गया। मौके पर दूसरा वाहन भेजने की सूचना की। तब तक समय न गंवाते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को पैदल ले जाने का निर्णय लिया।
पश्चात राकेश पांडे और अयाज शेख की सोशालिस्ट चौराहे से वंजारी चौराहे तक पैदल बारात निकाली। दोनों बदमाश भीगी बिल्ली की तरह दिख रहे थे। उन्हें लेकर पुलिस वंजारी चौराहे पर अयाज की पानटपरी पर पहुंची। यहां इन गुंडों को देखने के लिए नागरिकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। जहां कुछ शस्त्र छुपाए होने की खबर थी। कुछ समय तक यहां सर्चिंग चली। पश्चात मौके पर वाहन पहुंचते ही पुलिस दोनों गुंडों को लेकर पुन: थाने में पहुंची। पुलिस की इस एक्शन से आमजनों के मन से बदमाशों का डर खत्म होता है, ऐसी प्रतिक्रिया कुछ ने व्यक्त की।