प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Wardha Police Raid On Gambling Den: वर्धा जिले की पुलिस ने एक होटल में चल रहे बड़े जुए के अड्डे का पर्दाफाश करते हुए 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। यह जुआ अड्डा ‘मनोरंजन क्लब’ की आड़ में चलाया जा रहा था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 9 लाख 51 हजार 408 रुपये का सामान, जिसमें नकदी, वाहन, मोबाइल फोन और जुए का सामान शामिल है, जब्त किया। यह कार्रवाई 31 अगस्त की देर रात तहसील के पाटनबोरी में की गई।
पांढरकवड़ा उपविभागीय पुलिस अधिकारी रॉबिन बंसल को गुप्त सूचना मिली थी कि पाटनबोरी स्थित शिवशक्ति होटल में एक अंतरराज्यीय जुआ अड्डा संचालित हो रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने पांढरकवड़ा पुलिस को तुरंत छापा मारने का आदेश दिया।
जैसे ही पुलिस टीम ने होटल में छापा मारा, वहाँ मौजूद 13 जुआरी रंगे हाथों पकड़े गए। गिरफ्तार किए गए लोगों में आदिलाबाद (आंध्र प्रदेश) के कई जुआरी शामिल हैं, जिनमें सैय्यद जावेद अली, रिजवान रसुल, क्रांतीकुमार शिवना टोकाला, और राजु रमेश जंगली जैसे नाम शामिल हैं। पाटनबोरी के स्थानीय निवासी गणेश रामलु बोनपेल्लीवार को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने जुआरियों के पास से 62,600 रुपये नकद और जुए में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद किया। इसके अलावा, कुल 9,51,408 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। इस कार्रवाई से इलाके में चल रहे अवैध जुए के कारोबार पर एक बड़ा झटका लगा है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि दो दिन पहले वर्धा के पुलगांव के नवनियुक्त उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. वंदना कारखेले की टीम ने फार्महाउस में चल रहे हाईप्रोफाइल जुआ अड्डे पर छापामार कार्रवाई की। इसमें 9 जुआरियों को रंगे हाथों हिरासत में लिया गया। मौके से नकद रकम, 4 कार, 3 मोबाइल व अन्य सामग्री मिलाकर कुल ₹74 लाख का माल जब्त किया गया है। यह कार्रवाई हिवरा-हाडके परिसर में शुक्रवार देर रात अंजाम दी गई।
यह भी पढ़ें:- मनोज जरांगे पर सख्त हुई महायुति सरकार, आजाद मैदान खाली करने का दिया आदेश, मुंबई पुलिस ने भेजा नोटिस
हिरासत में लिए गए आरोपियों में कुछ प्रतिष्ठित लोगों का समावेश है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, किशोर कल्पे के मालकियत वाले फार्महाउस पर हार-जीत का जुआ खेला जा रहा था। इसकी भनक लगते ही डीवायएसपी डॉ. वंदना कारखेले ने टीम के साथ मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही आरोपियों में भगदड़ मच गई, लेकिन चारों ओर से घेराबंदी कर 9 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।