जुआ खेलते पकड़े गए आरोपी (फोटो नवभारत)
Wardha Police Raid News: वर्धा के पुलगांव के नवनियुक्त उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. वंदना कारखेले की टीम ने फार्महाउस में चल रहे हाईप्रोफाइल जुआ अड्डे पर छापामार कार्रवाई की। इसमें 9 जुआरियों को रंगे हाथों हिरासत में लिया गया। मौके से नकद रकम, 4 कार, 3 मोबाइल व अन्य सामग्री मिलाकर कुल ₹74 लाख का माल जब्त किया गया है। यह कार्रवाई हिवरा-हाडके परिसर में शुक्रवार देर रात अंजाम दी गई।
हिरासत में लिए गए आरोपियों में कुछ प्रतिष्ठित लोगों का समावेश है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, किशोर कल्पे के मालकियत वाले फार्महाउस पर हार-जीत का जुआ खेला जा रहा था। इसकी भनक लगते ही डीवायएसपी डॉ. वंदना कारखेले ने टीम के साथ मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही आरोपियों में भगदड़ मच गई, लेकिन चारों ओर से घेराबंदी कर 9 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
मौके से कार क्रं. एमएच -31 एफएक्स -6585, एमएच -27 बीई -7891, एमएच -32 एएक्स -9977, एमएच -32 एक्स -2292 तथा एक दोपहिया क्रं.एमएच -32 एडब्ल्यू -7416 जब्त की गई।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में महायुति का एकछत्र राज! नहीं बचा कोई ‘विपक्ष का नेता’, राज्य में सियासी हलचल तेज
इस कार्रवाई को वर्धा पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक सदाशिव वाघमारे के मार्गदर्शन में डीवायएसपी डॉ. वंदना कारखेले के नेतृत्व में थानेदार यशवंत सोलसे, पीएसआई घनश्याम जाधव, प्राजक्ता पवार, सुधीर बनकर, व पुलिसकर्मी रितेश गुजर, गणेशसिंह इंगले, सत्यजीत काकन्न, संदीप चौरे, रामदास दराडे, संदीप बोरबन, प्रवीण घनमोडे, भूषण हाडके आदि ने अंजाम दिया।
जुआरियों में कई प्रतिष्ठित लोगों के समावेश के कारण दिनभर इस कार्रवाई की चर्चा जिलेभर में रही। पुलगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।