(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Wardha News In Hindi: जीएस फाइनान्स कंपनी का दफ्तर शुरू कर 41 लाख के फ्रॉड प्रकरण में लिफ्त महिला आरोपी को सेवाग्राम अस्पताल से पुलिस ने हिरासत में लिया। इस कार्रवाई को शहर पुलिस ने मंगलवार, 16 सितंबर को अंजाम दिया गया।
आरोपी महिला का नाम स्वाति मिलिंद मगर (31) निवासी नालवाडी बताया गया। जानकारी के अनुसार आरोपी स्वाति मगर ने पति गजानन सातव तथा कमलेश धोटे नामक व्यक्ति को साथ लेकर जीएस फाइनान्स कंपनी शुरू की।
इस कंपनी का कार्यालय केसरीमल कन्या स्कूल परिसर में शुरू किया गया। फाइनान्स कंपनी के माध्यम से विभिन्न बैंकों से जुडकर लोन केस तैयार की जाती थी। उक्त लोन की राशि उठाकर अपने फाइनान्स कंपनी में जमा करते थे।
उचित अवधि के बाद उक्त राशि लौटाने का आश्वासन दिया जाता था। तीनों ने मिलकर सौ से अधिक लोगों को चुना लगाने की जानकारी है। करीब 41 लाख रुपयों ऐंठते हुए अपना कार्यालय बंद कर दिया। प्रकरण में 10 अप्रैल 2024 को तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वर्धा पुलिस ने जून माह में कमलेश धोटे को हिरासत में लिया था। तब से वह जेल में है। कमलेश के खिलाफ नागपुर के सक्करदरा थाने में भी मामला दर्ज है। प्रकरण में लिफ्त आरोपी स्वाति मगर व गजानन सातव दोनों बार-बार लोकेशन बदल कर पुलिस को चकमा दे रहे थे।
ये भी पढ़ें :- टनल बना मौत का फंदा, रत्नापुर रेलवे टनल में पानी भरने से खेत तक नहीं पहुँच पा रहे लोग
पुलिस सूत्रों के अनुसार स्वाति मगर की मां सेवाग्राम के अस्पताल में उपचार ले रही है। मां को मिलने के लिए आरोपी स्वाति अमरावती से सेवाग्राम पहुंची थी। इसकी भनक लगते ही वरिष्ठों के मार्गदर्शन में थानेदार संतोष ताले के निर्देश पर शहर थाने के एपीआई प्रमोद रास्कर, पुलिसकर्मी इम्रान खिलची, विजय खाडे व महिलाकर्मी नम्रता सेवाग्राम अस्पताल में पहुंचे। जहां खोजबिन करते हुए स्वाति मगर को हिरासत में लेने की जानकारी है। प्रकरण में आगे की जांच चल रही है।