नागरी सम्मान समारोह में सांसद काले का प्रतिपादन (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Yavatmal News: समाज में अनेक व्यक्ति अमीर है। लेकिन उनकी अमीरी दुर्बल घटकों के जरूरतों में उपयोगी रही तो वही सच्चे समाजसेवक और इंसानियत जपनेवाला व्यक्तित्त्व है। वरिष्ठ समाजसेवक सुनील बुरांडे ने जीवनभर स्वयं श्रम कर मिलायी संपत्ति परिवार समेत समाज उपयोग में लायी। उनके जन्मदिन पर समाज के कर्तृत्ववान एवं प्रतिभाशाली व्यक्ति का सम्मान होना यह दुग्ध शर्करा योग है। ऐसे विचार सांसद अमर काले ने व्यक्त किए। वरिष्ठ समाजसेवक सुनील बुरांडे के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित नागरी सम्मान समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
इस अवसर पर अचलपुर के विधायक प्रवीण तायडे, शिक्षक संघ अध्यक्ष शेखर भोयर, विधिज्ञ सागर रोडे, वर्धा कृषि बाजार समिति के सभापति अमित गावंडे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज चांदुरकर, उद्योगपति कमलेश ठवकर, पिपरी सरपंच वैशाली गौलकार, भाजप शहर अध्यक्ष निलेश किटे, बाजार समिति के संचालक पुरुषोत्तम टोनपे, प्रमोद राऊत, बाबा तुमसरे, विधिज्ञ विजय बेदरकर, पूर्व सरपंच अजय गौलकार, सोनू खांडेकर, प्रवीण खवशी, नप के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदिपसिंग ठाकुर उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक प्रवीण तायडे ने कहा कि सुनील बुरांडे ने समाज कार्य में स्वयं को तैयार किया। सभी की मदद करना उनका स्वभाव है। इस समय सुनिल बुरांडे को सपत्निक सांसद अमर काले ने सम्मानित किया। संचालन आयोजक सतीश इखार, प्रास्ताविक डॉ. विद्या कलसाईत ने किया।
कार्यक्रम आयोजन हेतु किशोर दोड, किशोर बोंडे, डॉ.सुनील चावरे, आशिष कालमेघ, विशाल मेहत्रे, दिलीप भातकुलकर, विजय घवघवे, अतुल राऊत, भास्कर वालके, विधिज्ञ वैभव वैद्य, राजेश राजुरकर, सुरेंद्र झाडे, आनंद धामनकर, सुधीर वसू, गजानन भातकुलकर, पुंडलिक वसु, प्रवीण चव्हान, वनिता कोठाले, विजय खाडे, रक्षा मलिये, अरुण नगराले, भाविनी निमसडे, अतुल वाटकर ने सहयोग किया। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्ति, पिपरी के नागरिक उपस्थित थे।
ये भी पढ़े: Amravati: धारणी नगर पंचायत चुनाव की तैयारी तेज! आरक्षण ड्रा घोषित होते ही मचा राजनीतिक घमासान
इस समारोह में दसवीं, बारहवीं परीक्षा के मेधावी छात्र, पूर्व सैनिकों के सेवानिवृत्ति निमित्त सम्मानित किया। इसमें जेष्ठ नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता को सम्मानित किया। राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विचारक, प्रसारक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित किया।