फाइल फोटो
DSSSB TGT Recruitment 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने TGT भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें विभिन्न विषयों में 5346 रिक्तियों की घोषणा की गई है। यह नोटिफिकेशन 3 अक्टूबर, 2025 को जारी किया गया था और इसमें शिक्षा निदेशालय और नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12:00 बजे शुरू होगी और 7 नवंबर 2025 को रात 11:59 बजे तक चलेगी। योग्य उम्मीदवार dsssbonline.nic.in पर आधिकारिक DSSSB पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती पे लेवल-7 के तहत 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये के वेतनमान वाले ग्रुप-B टीचिंग पदों के लिए है।
5346 रिक्तियां 18 TGT श्रेणियों में वितरित की गई हैं, जिनमें विषय-वार और लिंग-आधारित पद शामिल हैं। सबसे अधिक रिक्तियां TGT (अंग्रेजी) पुरुष और TGT (गणित) पुरुष पदों के लिए हैं, इसके बाद TGT (प्राकृतिक विज्ञान) पुरुष और TGT (प्राकृतिक विज्ञान) महिला पद आते हैं।
उम्मीदवारों के पास स्नातक डिग्री के साथ-साथ B.Ed, B.El.Ed, B.A.B.Ed, या B.Sc.B.Ed की डिग्री होनी चाहिए और उन्हें CTET लेवल-II उत्तीर्ण होना चाहिए। सभी उम्मीदवारों की आयु 7 नवंबर 2025 को 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
योग्यता स्नातक + B.Ed/B.El.Ed/B.A.B.Ed/B.Sc.B.Ed + CTET लेवल-II उत्तीर्ण
18–30 वर्ष (7 नवंबर, 2025 तक)
44,900 रुपये – 1,42,400 रुपये (लेवल 7, ग्रुप-B)
जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। SC, ST, PwD और महिला उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना होगा। भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
ये भी पढ़ें : इंडियन आर्मी में नौकरी का सुनहरा अवसर, ग्रुप सी पदों पर निकली वैकेंसी
DSSSB TGT भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करने के लिए इन पांच स्टेप्स को फॉलो करें:
dsssbonline.nic.in पर आधिकारिक DSSSB पोर्टल पर जाएं।
DSSSB TGT भर्ती 2025 विज्ञापन 06/2025′ लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और आवेदन फॉर्म भरें।
ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए उसकी एक कॉपी डाउनलोड कर लें।