पुलिस हिरासत में शराब विक्रेता (फोटो नवभारत)
Wardha Crime News: वर्धा जिले के सिंदी मेघे क्षेत्र में शराब माफिया का दुस्साहस उस समय सामने आया जब पुलिस द्वारा पकड़े गए शराब ढुलाई के आरोपी को छुड़ाने के लिए शराब विक्रेताओं ने पुलिस से ही मारपीट की और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न की। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और दो को हिरासत में लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दिनेश नेवारे नामक व्यक्ति एक दोपहिया वाहन पर शाहरुख इस्माइल खां पठान की शराब लेकर जा रहा था। पुलिस को इसकी भनक लगते ही नाकाबंदी कर उसे रोका और हिरासत में लिया गया।
दिनेश की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही शाहरुख पठान, उसका छोटा भाई सुलेमान इस्माइल खां पठान और मां मुमताज पठान मौके पर दोपहिया से पहुंचे। पिपरा मार्ग पर इन्होंने पुलिस का रास्ता रोका, सरकारी काम में हस्तक्षेप किया और धक्कामुक्की करते हुए शराब का माल छीनने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें:- गोंदिया में अगस्त में 40 प्रतिशत कम बारिश, 7 मंडलों में 50 फीसदी से भी कम बारिश, फसलों पर संकट
घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया, जबकि बाकी की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट और आपराधिक षड्यंत्र शामिल हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सरकारी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला एक गंभीर अपराध है और इस मामले में कोई ढील नहीं बरती जाएगी। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर तलाश तेज कर दी गई है।