
अवैध शराब अड्डे पर वर्धा पुलिस की कार्रवाई (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Wardha Crime News: सावंगी मेघे पुलिस ने शराब की बिक्री और निर्माण करने वाले आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। थाना क्षेत्र के पारधी बेडा, पांढरकवड़ा और शिखबेडा परिसर में छापा मारकर पुलिस ने ₹15 लाख 3 हजार 500 रुपये मूल्य का अवैध माल जब्त किया। इस मामले में छह आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है।आरोपियों में संदीपसिंग दुधानी, भोलासिंग लालसिंग भादा, गुरुविरसिंग खिच्ची, परिता मारवाडे, धनपाल मारवाडे और राजबिरसिंग रुपसिंग खिच्ची का समावेश है।
चुनावी माहौल को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक सदाशिव वाघमारे और डीवाईएसपी प्रमोद मकेश्वर के मार्गदर्शन में की गई। कार्रवाई को एपीआई पंकज वाघोडे, पीएसआई गोपाल शिंदे, विशाल डोनेकर, दुधाने सहित पुलिस कर्मी विलास भेडे, खाडे, मुन, भगत, पंचभाई, निखील, वैद्य, अमोल, अनुप, अंकुश, वैभव, श्याम, शुभांगी, पघाले आदि ने अंजाम दिया।
इसी क्रम में, पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन के निर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा (LCB) ने ‘वॉशआउट मुहिम’ चलाई। समुद्रपुर थाना क्षेत्र के गणेशपुर पारधी बेडा में छापा मारते हुए पुलिस ने 31,450 लीटर महुआ शराब व निर्माण सामग्री सहित ₹34 लाख 66 हजार 700 रुपये का माल नष्ट किया।
इस प्रकरण में आरोपियों अपिन पवार, प्राण बबन पवार, मंगला प्रदीप भोसले, शशीकला माणिक पवार, रूस्मिल्ला इंद्रदास पवार, गणराज हंसिदास पवार, सुनिता दिनेश पवार, सुमावती चंद्रशेखर राऊत और शेषपाल माणिक पवार, सभी निवासी गणेशपुर पारधी बेडा, के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
ये भी पढ़े: वर्धा जिले में 42 रेत घाटों की नीलामी प्रक्रिया शुरू, 8 करोड़ से अधिक राजस्व मिलने की संभावना
कार्रवाई एलसीबी पीआई विनोद चौधरी, एपीआई सलाम कुरेशी, प्रकाश लसुंते, तथा पुलिस कर्मी मनोज धात्रक, शेखर डोंगरे, अरविंद येनुरकर, हमीद शेख, रोशन निंबोळकर, महादेव सानप, रवि पुरोहित, विनोद कापसे, अभिषेक नाईक, शुभम राऊत, मंगेश आदे, सुगम चौधरी और विकास मुंडे ने अंजाम दी।






