
जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट गोलीबारी (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जुलाई 2023 में गोली चलाने वाले रेलवे सुरक्षाबल (आरपीएफ) के जवान ने घटना को अंजाम देने के बाद कहा था कि ‘यह 2008 का बदला है’। यह जानकारी मामले में एक प्रत्यक्षदर्शी ने अदालत में सोमवार को दी गई गवाही में दी।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने देखा की कि दाढ़ी वाला व्यक्ति खून से लथपथ है और आरपीएफ जवान नजदीक राइफल लेकर खड़ा है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के पूर्व आरक्षी चेतन सिंह चौधरी पर 31 जुलाई, 2023 को पालघर रेलवे स्टेशन के पास जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अपने वरिष्ठ सहयोगी, सहायक उप-निरीक्षक टीका राम मीणा और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है।
चौधरी को घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। चौधरी ने स्लीपर के जिस एस-6 डिब्बे में घटना को अंजाम दिया था, उसी में प्रत्यक्षदर्शी जीएसटी अधिकारी यात्रा कर रहे थे। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वाई बी पठान (दिंडोशी कोर्ट) के समक्ष गवाही देते हुए प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह छुट्टी से मुंबई लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि वह भयावह दृश्य देखकर डर गए और डिब्बे के दूसरी ओर चलने लगे, इसी दौरान उसने आरपीएफ कर्मी को यह कहते सुना, “यह 2008 का बदला है। आरोपी का यह बयान कथित तौर पर 2008 में 26 नवंबर को मुंबई पर हुए आतंकवादी हमलों के संदर्भ में था।
ये भी पढ़ें :- KEM Hospital की अव्यवस्था पर मंत्री लोढ़ा का शिकंजा, एक सप्ताह का अल्टीमेटम
इस हमले को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने कई हमलों को अंजाम दिया और 60 घंटे तक चले संकट में 166 लोग मारे गए थे। जिरह के दौरान गवाह ने कहा कि उसने कांस्टेबल को एस-5 कोच की ओर बढ़ते देखा। गवाह ने बचाव पक्ष के आरोप को खारिज कर दिया कि उसकी गवाही झूठी है।






