किसान संगठन ने किया अजित पवार का निषेध (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Wardha Farmers Organization: राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार व महिला आयपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा में हुए चर्चा का एक विडीओ वाइरल हुआ़। इसमें डीसीएम महिला अधिकारी को धमकी देते हुए दिखाई दे रहे है़। इस घटना को लेकर अब विविध दलों ने निषेध जताना शुरु कर दिया है़। राज्य में कानून व्यवस्था को प्रशासनकर्ता ही सेंध लगा रहे है, ऐसा आरोप है़ महिला अधिकारी को धमकाने के इस कथित विडीओ की महाविकास आघाडी ने घोर निंदा की़ इस घटना निषेध जताते हुए जोरदार घोषणाए दी़।
इस आंदोलन में किसान अधिकार अभियान अविनाश काकडे, राकां-एसपी के जिलाध्यक्ष सुनील राऊत, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज चांदुरकर, माकपा के राज्य उपाध्यक्ष यशवंत झाडे, जिला सचिव द्वारका इमडवार, भाकपा के सचिव भैय्या देशकर, शिवसेना यूबीटी के प्रमोद भोंबले, विदर्भ प्रमुख रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के महेंद्र मुनेश्वर, किसान अधिकार अभियान जिलाध्यक्ष सुदाम पवार, जिला सर्वोदय मंडळ के जिलाध्यक्ष प्रा. प्रवीण भोयर, युवा संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष किरण ठाकरे, सत्यशोधक समाज के प्रा. जनार्दन देवतळे, नितेश कराळे, आप के मंगेश शेंडे, किसान सभा के सुनील घीमे, राष्ट्रवादी किसान सभा के अध्यक्ष संजय काकडे, नरेंद्र मसराम, मिलिंद हिवलेकर, संदीप किटे, सतीश आत्राम, प्रवीण पेठे, योगेश घोगरे, खुशाल बावणे, अजय हिवंज, विनोद पांडे, गौरव खोपाळ, शशिकांत विरखेडे सहित, गोपाल दुधाने सहित अन्य शामिल हुए थे़।
मांडगांव क्षेत्र में सोयाबीन की फसल पर येलो मोजॅक बिमारी का प्रादुर्भाव देखने मिल रहा है़। किसानों की बढती चिंता को देखते हुए क्षेत्र के विधायक समीर कुणावार ने खेत में पहुंचकर फसल स्थिति का जायजा लिया़। इस प्रसंग पर उपस्थित कृषि अधिकारी व कर्मियों को जरुरी निर्देश दिए़। लगातार की बारिश से सोयाबीन फसल पर येलो मोजॅक व बुरशीजन्य बिमारी का प्रकोप हुआ है़। इससे क्षेत्र के मांडगांव, मंनगाव, चिंचोली, बोरगांव, कोपरा, बोरगांव, बोथुडा, सांवगी, देरडा, साकुली, धानुली, नाद्रा, आष्टा, बावापुर, जेजुरी, देरडा, खुनी, शिवणी, आजदा, जुना-पाणी, शेडगांव में सोयाबीन फसल पर बिमारी का अटैक बढ गया है़ इससे सोयाबीन फसल संकट में आ गई है़।
ये भी पढ़े: वर्धा में ‘सिर घुमा देने वाला’ घोटाला! बैंक कर्मचारियों ने ही लगा दी चपत, 2 करोड़ 55 लाख का गबन
वहीं दुसरी एक खब़र के अनुसार सोयाबीन की उपज में कमी की आशंका है़। किसानों ने सोयाबीन, कपास, तुअर व अनय फसलों के लिए महंगे बीज, खाद व रसायन का उपयोग किया़। परंतु लागत खर्च भी निकलना कठीण हो गया है़। किसानों की समस्या सुनने के बाद विधायक समीर कुणावार सिधे मांडगांव में पहुंचे़। उन्होंने किसानों की समस्याओ सुना़ वहां मौजूद कृषि अधिकारी, पटवारी आदि को तुरंत नुकसान क्षेत्र का सर्वे करने की सूचना की़।
इस प्रसंग पर विधायक समीर कुणावार सहित कृषि अधिकारी मेहता, कृषि सहायक श्रीकांत वाणी, पूर्व पं.स. सदस्य सुनील डुकरे, पुलिस पटेल गणेश तडस, प्रकाश पाहुणे, गणेश काढोके, भुषण चंदनखेडे, विक्की पिसे, प्रमोद बोरकर, प्रमोद पाहुणे, सदानंद डांगरी, उमेश कळमकर, राजु पिसे, विजय घुसे, पुरुषोत्तम वैघ, महेश लांडगे, नामदेव घुसे, संतोष घुसे, संजय काटवले, हेमंत पाहुणे, मारुती मुंडे, प्रमोद डफ, लिलेश्वर पाहुणे, वसंत बावणे, तिंमांडे, वरवटकर व अन्य किसान मौजूद थे़।