
वर्धा. दमदार बारिश के कारण जिले के सभी जलाशय लबालब भर गए है़ं प्रकल्पों से निरंतर पानी छोड़ा जा रहा है़ कुछ प्रकल्पों से पानी बह रहा है़ इस सुंदरता का लाभ उठाने पर्यटक बड़ी संख्या में परिसर में भीड़ कर रहे है़ं सेलू तहसील के रिधोरा डैम व आर्वी तहसील के लोअर वर्धा प्रकल्प परिसर में रविवार को भीड़ उमड़ पड़ी थी़ प्रकल्पों पर सुरक्षा का अभाव होने से अनहोनी का डर भी पैदा हो गया है.
रिधोरा स्थित पंचधारा जलाशय ओवरफ्लो होकर बह रहा है़ यह दृष्य देखने के लिए रविवार को यहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी़ छोटे बच्चों से लेकर युवा वर्ग व बुजुर्ग नागरिक भी पर्यन का लुत्फ उठाते नजर आए़ कुछ उत्साही युवक डैम में तैराकी का भी आनंद उठा रहे थे़ भारी भीड़ उमड़ने से सुरक्षा का प्रश्न उपस्थित हो गया है.
डैम के तट पर खड़े रहकर युवक सेल्फी खींचते है़ दूसरी ओर आर्वी तहसील के धनोडी स्थित लोअर वर्धा प्रकल्प के सभी 31 दरवाजे खोले जाने के कारण रफ्तार से पानी का बहाव शुरू है़ यहां पर भी बड़ी संख्या में पर्यटकों ने भीड़ की थी़ अन्य प्रकल्पों पर भी यहीं स्थिति बनी हुई है़ कुछ हिस्सों में बोटिंग का भी मजा लोग उठा रहे है़ं ऐसे में किसी भी अनहोनी का डर बना हुआ है़ प्रशासन ने प्रकल्पों पर सुरक्षा की दृष्टि से गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत आन पड़ी है.






