जल समस्या दूर करने पहुंचाई मदद। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
वर्धा: पिछले 2 महीनों से चांदनी गांव में जलकिल्लत की गंभीर समस्या बनी हुई है, जिसकी शिकायत प्रशासन स्तर पर करने के बावजूद भी निराकरण नहीं हो रहा था। अंततः समस्या के बारे में विधायक दादाराव केचे को पता चलते ही उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर तत्काल 5 लाख रुपयों का निधि कुएं और हैंडपंप के लिए उपलब्ध कराया है।
चांदनी गांव के लोग पानी की कमी और दूषित पानी का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों को हर दिन गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है, जिससे समस्या को लेकर ग्रामवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक दादाराव केचे से भेंट कर समस्या के बारे में बताया। सौंपे निवेदन में कहा गया कि, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने संबंधी ग्रामपंचायत प्रशासन द्वारा ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा है। जिससे आम नागरिक पीड़ित हैं।
शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं करते हुए प्रशासन द्वारा नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है। इससे ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्राम सचिव को क्यों नहीं बर्खास्त किया जाना चाहिए? इस बारे में सोचना चाहिए। साथ ही हमारे गांव में पानी की किल्लत को दूर करने के साथ ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की गई।
जिसके बाद विधायक दादाराव केचे ने तुरंत 2 लाख रुपये और हैंडपंप तथा कुआं तैयार करने के लिए 3 लाख रुपये स्वीकृत कर संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर तत्काल जलापूर्ति शुरू करने के निर्देश दिए, जिससे ग्रामवासियों द्वारा केचे का आभार माना जा रहा है। इस अवसर पर प्रफुल्ल गलाहट, रूपेश जाधव, भास्कर जाधव, वर्षा गलाहट, ममता गलाहट, विमल शेलके, तारा गलाहट, अंजनी जाधव, निर्मला राठौड़, विमल जाधव, सविता रमेश राठौड़, पुष्पा साठे, राधिका जाधव आदि नागरिक उपस्थित थे।