गुस्से में जबलपुर पहुंच गया बालक (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Wardha News: मां ने डाटते हुए ट्यूशन जाने के लिए कहने पर गुस्से में दस वर्षीय बालक ट्रेन में बैठकर सीधे जबलपुर पहुंच गया़। जहां प्लाटफार्म पर घुमते दिखाई देने से रेलवे पुलिस ने उसे सुरक्षित कब्जे में लिया़। जांच के बाद चाइल्ड लाइन की मदद से पुलगांव पुलिस से संपर्क हुआ़। इसके बाद बालक को लेने के लिए पुलगांव पुलिस की एक टीम जबलपुर के लिए रवाना हुई है़।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलगांव के हिंगनघाट फैल निवासी सुमित रवी वरवाडे (10) को मां शालिनी वरवाडे ने 2 अगस्त की शाम 5 बजे ट्यूशन जाने के लिए कहा था।मना करने पर मां ने उसे डांटते हुए ट्यूशन भेज दिया़। परंतु सुमित ट्यूशन जाने की बजाए गुस्से में रेलवे स्थानक पर पहुंचा़। जहां वह एक ट्रेन में बैठकर सीधे जबलपुर पहुंच गया़।
खोज के बाद सुमित का ही पता न चलने से परिजन पुलगांव थाने में पहुंचे़। शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए बालक की तलाश शुरू हुई़ सभी रिश्तेदार से संपर्क किया गया, परंतु कुछ पता नहीं चल रहा था़। ऐसे में देर रात जबलपुर चाइल्ड लाइन से पुलगांव पुलिस को एक फोन आया़। चर्चा के बाद स्पष्ट हुआ कि, जबलपुर में मिला बालक यह सुमित ही है़।
सुमित यह जबलपुर रेलवे स्थानक के प्लेटफार्म पर अकेले घुम रहा था़। कुछ यात्री उसे देख बातचित कर रहे थे़। जबलपुर रेलवे पुलिस ने सुमित को सुरक्षित कब्जे में लेकर तुरंत चाइल्ड लाइन से संपर्क किया़।
जबलपुर चाइल्ड लाइन से चव्हाण नामक महिलाकर्मी ने पहुंच कर सुमित को विश्वास में लेकर जानकारी हासिल की़। पश्चात पुलगांव थाने से संपर्क कर सुमित के बारे में बताया़। इसके बाद थानेदार यशवंत सोलसे के मार्गदर्शन में सुमित को लेने के लिए पुलगांव से एक टीम जबलपुर के लिए रवाना हो गई है़ं।
ये भी पढ़े: लातूर में डकैती के 5 आरोपी गिरफ्तार, चोरी-लूटपाट की वारदातों को देते थे अंजाम
तो वहीं एक दुसरी दर्दनाक घटना में दोस्तों के साथ तैरने के लिए गए 14 वर्षीय बालक की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई़। उक्त घटना रविवार, 3 अगस्त की देर श्याम जामठा परिसर में सामने आते ही खलबली मच गई़। मृतक का नाम अर्णव राजेश उपश्याम (14) बताया गया़। जानकारी के अनुसार बोरगांव (मेघे) के गणेशनगर निवासी अर्णव रविवार की दोपहर अपने कुछ दोस्तों के साथ जामठा परिसर में गया था़। जहां बड़े-बड़े गड्ढे बने है़ं इन गड्ढों में बारिश का पानी जमा रहता है़ ।
परिसर में मौजूद चरवाहे के मना करने पर भी अर्णव तैरने के लिए गड्ढे में उतरा़। गहराई का अंदाजा न आने से अर्णव गोते खाने लगा़। गड्ढे में कीचड़ होने उसे बाहर निकलने में परेशानी हो रही थी़। यह बात ध्यान में आते ही उसके दोस्त मदद मांगने गांव की ओर भागे़। परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी़।सूचना मिलते ही सावंगी मेघे पुलिस मौके पर पहुंची़ ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला गया़।अर्णव यह शहर के कमलानेहरु स्कूल में कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत था़ प्रकरण में सावंगी पुलिस आगे की जांच कर रही है़।