वर्धा. शुक्रवार की सुबह शहर में तीन ठिकानों पर मारपीट व लूटपाट को अंजाम देने वाले गिरोह को चौबीस घंटे के भीतर शहर पुलिस ने धरदबोचा़ उनसे एक दुपहिया, मोबाइल व नकद बरामद की गई़ इसमें 4 आरोपी नाबालिग बताये गए़ इसमें तीन को बूटीबोरी व 2 को शहर परिसर से गिरफ्तार किया गया़ शुक्रवार की सुबह एक गिरोह ने कारला चौक, नागसेननगर व गणेश मंदिर परिसर में लूटपाट व हमले को अंजाम दिया. इसमें लुटेरों ने ट्रक पर पथराव किया.
नागसेनगर में दो दुपहिया सवार को लूटते हुए उनसे मोबाइल व नकद छीनी़ जबकि गणेश मंदिर परिसर में विजय कुलधरिया पर कातिलाना हमला करके उनसे नकद छीनी गई़ वारदात के बाद शहर थाना व अपराध शाखा पुलिस की पांच टीमें लुटेरों की तलाश में जुट गई़ जानकारी के आधार पर शहर पुलिस की टीम ने शनिवार की सुबह इस गिरोह को धरदबोचा़ आरोपियों में यश गोपी बैसवार (21) व चार नाबालिगों का समावेश है़ उनसे दुपहिया क्रमांक एमएच 32 एए 5449, मोबाइल व 500 की नकद जब्त कर ली गई.
आरोपी यश बैसवार के खिलाफ पहले भी कुछ मामले दर्ज बताये गए़ कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डा़ सागर कवडे, डीवायएसपी आबूराव सोनवणे के मार्गदर्शन में थानेदार सत्यवीर बंडीवार के निर्देश पर पीएसआय सलाम कुरेशी, पुलिसकर्मी नितिन रायलकर, किशोर पाटिल, दिनेश तुमाने, अनुप राऊत, राधाकिशन घुगे, राहुल भोयर, दिनेश आंबटकर व श्याम सलामे ने अंजाम दिया़ प्रकरण में आगे की जांच शहर पुलिस कर रही है.