नामांकन दाखिल करते मंत्री अनिल पाटिल
अमलनेर : महायुति से उम्मीदवार मंत्री अनिल पाटिल ने गुरुवार को समर्थकों के साथ अपना नामांकन फॉर्म दाखिल किया। इस मौके पर अनिल पाटिल ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मंगलग्रह मंदिर में पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद पैलाड, ते फर्शी रोड, तिरंगा चौक और महाराणा चौक से रैली निकालते हुए चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचे।
राज्य के राहत और पुनर्वास मंत्री और अमलनेर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक अनिल भाईदास पाटिल रैली के दौरान खुद भी कार्यकर्ताओं के साथ कार चलाते दिखे। अनिल पाटिल दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) की ओर से महागठबंधन से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारते नजर आ रहे हैं। इस क्रम में उम्मीदवारों की सूची की घोषणा सबसे पहले भाजपा ने की। उसके बाद शिंदे शिवसेना और अजित पवार की राकांपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। उम्मीदवारों की घोषणा के बाद से कई दिग्गज अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- शिवसेना ठाकरे गुट के पास रहेगा नाशिक मध्य और पश्चिम, बगावत की तैयारी में कांग्रेस की हेमलता पाटिल
राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हो गई है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है और 4 नवंबर को आवेदन वापस लिए जा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए अगले महीने नवंबर में चुनाव होने हैं। 20 नवंबर को एक ही चरण में यहां मतदान होंगे और 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : मनोज जरांगे ने नामांकन दाखिले पर बढ़ाया सस्पेंस, अंतिम दिन ही खोलेंगे पत्ते