उद्धव ठाकरे, रवि राणा और नरेंद्र मोदी (फोटो: पीटीआई)
मुंबई. लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के रुझान के मुताबिक देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है। एनडीए को 350 से अधिक सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं, इंडिया गठबंधन को 150 से अधिक मिल सकती है। इसी बीच अमरावती सीट से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा के पति निर्दलीय विधायक रवि राणा ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सत्ता आने पर 15 दिन के भीतर उद्धव ठाकरे मोदी सरकार में होंगे।
रवि राणा ने टीवी 9 मराठी के साथ बातचीत करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद 15 दिनों के अंदर उद्धव ठाकरे मोदी सरकार में शामिल हो जाएंगे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नजर आएंगे। आने वाला समय नरेंद्र मोदी का है। देश का भविष्य उज्ज्वल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जरूरत है।
राणा के दावे पर एकनाथ शिंदे गुट के संजय शिरसाट ने कहा कि मोदी सरकार में शामिल होना न होना वह उद्धव ठाकरे का वैयक्तिक निर्णय है। लेकिन उन्हें सरकार में शामिल करने को लेकर नरेंद्र मोदी, अमित शाह, एकनाथ शिंदे निर्णय लेंगे। उद्धव ठाकरे की कोशिशें जारी हैं। यह लगभग तय है कि वे महाविकास अघाड़ी में नहीं रहना चाहते। ऐसे में अगर वे कल सरकार में शामिल होते हैं तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है।
एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति को महाविकास अघाड़ी कड़ी टक्कर देती दिख रही है। राज्य में महायुति को 24 और महाविकास अघाड़ी को 23 सीट मिलने का अनुमान है। भाजपा को 28 में से 17-20 सीटें, शिवसेना शिंदे गुट को 15 में से 6-10 सीटें और एनसीपी अजित पवार गुट को 4 में सिर्फ 1-2 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं, शिवसेना (यूबीटी) को 21 में से 9-11, शरद पवार गुट को 10 में से 6-8 और कांग्रेस को 17 में से 5-8 सीटें मिलने का अनुमान है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में मतदान हुआ। नतीजे 4 जून को आएंगे।