नवी मुंबई: वाशी और सानपाड़ा रेलवे स्टेशनों के बीच एक युवक की हत्या (Murder) हुई थी, जिसकी गुत्थी को सुलझाते हुए वाशी रेलवे पुलिस (Vashi Railway Police) ने एक नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। कोर्ट ने नाबालिग को बालसुधार गृह में भेजने और उसके साथी को पुलिस की हिरासत में रखने का आदेश दिया हैं।
वाशी रेलवे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संभाजी कटारे के अनुसार, उक्त मामले में सागर राजू खरटमल और एक 17 साल के नाबालिग लड़के को नवी मुंबई (Navi Mumbai) के ऐरोली (Airoli) से गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों ने पुरानी रंजीश के चलके जितेश बापू बंसोड़े नामक युवक की हत्या की थी। जितेश की सागर और नाबालिग लड़के के साथ गहरी दोस्ती थी, सभी ऐरोली में रहते थे और वे एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे। घटना वाले दिन तीनों वाशी और सानपाड़ा रेलवे स्टेशन के बीच फ्लाईओवर के नीचे शराब पीने के लिए बैठे थे। इस बार दोनों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान सागर और नाबालिग लड़के ने जितेश को धक्का देकर गड्ढे में गिराया और इसके बाद दोनों ने पत्थर मारकर जितेश की हत्या कर दी और फरार हो गए थे।
उक्त मामले में वाशी रेलवे पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। इस जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि सागर और एक नाबालिग लड़का जितेश के साथ ड्रग्स पी रहा था। जिसके बाद पुलिस की टीम ने तकनीकि जांच और खबरी से मिली जानकारी के आधार पर उक्त दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उक्त दोनों ने जितेश की हत्या करने का अपराध कबूल कर लिया गया है।