उद्योगपति संजय गुप्ता भाजपा में हुए शामिल
Ulhasnagar News: उल्हासनगर के उद्योगपति तथा समाजसेवी संजय गुप्ता ने शुक्रवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व को स्वीकारते हुए भाजपा में विधिवत प्रवेश किया है । और इसी के साथ पक्ष प्रवेश को लेकर जारी अटकलों पर विराम लग गया ।
संजय गुप्ता इससे पहले भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा चुके हैं । लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान संजय गुप्ता पार्टी छोड़कर वंचित बहुजन आघाड़ी में शामिल हो गए थे तथा इस पार्टी से टिकट लेकर चुनावी मैदान में उतरे थे ।
संजय गुप्ता ने महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण के सामने पार्टी का दामन थामा। भाजपा में शामिल होने के बाद ‘नवभारत’ से बातचीत करते हुए उद्योगपति गुप्ता ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी तथा महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार के प्रयासों से महाराष्ट्र आर्थिक समृद्धि का अनुभव कर रहा है और व्यापारिक समुदाय भी समृद्ध हो रहा है।
यह भी पढ़ें- नीचे सुरंग…मंदिर-मस्जिद पर जंग! पुणे में लगाया गया कर्फ्यू, दो समुदायों में झड़प से तनाव
उन्होंने कहा, इससे प्रभावित होकर वह भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं । गुप्ता के अनुसार, पार्टी हाई कमान जो भी पक्ष हित में जिम्मेदारी देगी, उसे वह बखूबी निभाएंगे ।