
Namo Thane Banner (सोर्सः सोशल मीडिया)
Thane Municipal Election: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता और पूर्व सांसद राजन विचारे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 15 जनवरी को होने वाले निकाय चुनावों को देखते हुए ठाणे में ‘नमो भारत, नमो ठाणे’ के पोस्टर लगाए हैं, क्योंकि पार्टी के पास कोई स्थानीय चेहरा नहीं है। रविवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में विचारे ने दावा किया कि ठाणे उनकी पार्टी का गढ़ रहा है और यहां की जनता बाल ठाकरे और आनंद दिघे की विचारधारा का अनुसरण करती है।
उन्होंने कहा, “भाजपा को ठाणे की याद केवल चुनाव नजदीक आने पर ही आती है। यदि पार्टी वास्तव में विकास में विश्वास करती है, तो उसे अपने कार्यों के बैनर लगाने चाहिए। ‘नमो’ केंद्रित राजनीति के जरिए लोगों को कब तक गुमराह किया जाएगा?”
विचारे ने आगे कहा, “पिछले 30 वर्षों से एक ही नारा रहा है।‘शिवसेना का ठाणे और ठाणे की शिवसेना’। उस रिश्ते को किसी होर्डिंग के जरिए मिटाया नहीं जा सकता। भाजपा के बैनरों पर बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे की तस्वीरें नहीं हैं। क्या यह (उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख) एकनाथ शिंदे को स्वीकार है?”
ये भी पढ़े: Thane Municipal Election से पहले भाजपा-मनसे में पोस्टर वॉर तेज, सीट शेयरिंग तय नहीं
उल्लेखनीय है कि एकनाथ शिंदे दिवंगत आनंद दिघे को अपना राजनीतिक मार्गदर्शक मानते हैं। आनंद दिघे ठाणे क्षेत्र के बेहद लोकप्रिय नेता थे और उनका व्यापक जनाधार रहा है। विचारे ने स्पष्ट किया, “ठाणे नगर निगम का चुनाव ‘ठाकरे ब्रांड’ पर लड़ा जाएगा, न कि ‘नमो ब्रांड’ पर। मतदाता शहर के स्थानीय मुद्दों से भली-भांति परिचित हैं और उसी के अनुसार अपना निर्णय देंगे।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)






