
एक्टर विश्वजीत सोनी के शेयर किए गए वीडियो पोस्ट का स्क्रीनशॉट। (सोर्स - इंस्टाग्राम)
Mumbai Safety Issue : टीवी के मशहूर कॉमेडी शो ‘भाभीजी घर पर है’ में विभूति के दोस्त प्रेम का किरदार निभाने वाले अभिनेता विश्वजीत सोनी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया है कि मुंबई के बांद्रा इलाके में एक ऑटो चालक ने उनकी बेटी और उसकी दोस्त के साथ बदतमीजी की।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस क्लिप में ऑटो ड्राइवर खुलेआम गाली-गलौज करता, धमकियां देता और अश्लील इशारे करता नजर आता है। वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरान भी हैं और नाराज भी, क्योंकि यह घटना देश की आर्थिक राजधानी मुंबई जैसे बड़े शहर में हुई बताई जा रही है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटो चालक “फ्री का रिक्शा” कहते हुए दोनों लड़कियों को वहां से जाने के लिए कहता है। इसके बाद वह हाथों से मारने का इशारा करता है और लगातार गंदी भाषा का इस्तेमाल करता रहता है। हालात तब और गंभीर हो जाते हैं, जब वह लड़की को पटक-पटककर मारने की धमकी देने लगता है।
इस डरावने माहौल के बीच वीडियो बना रही लड़की हिम्मत नहीं हारती और ऑटो चालक की नंबर प्लेट (MH03DC1163) को कैमरे में रिकॉर्ड कर लेती है, ताकि उसकी पहचान हो सके। पूरी घटना के दौरान ऑटो चालक का व्यवहार बेहद आक्रामक और डराने वाला दिखाई देता है, जिसने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।
ये खबर भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में कोहरा या प्रदूषण? बालकनी से दिखा ‘फॉग बनाम नो फॉग’ व्यू, इंटरनेट पर वायरल
इस वीडियो को शेयर करते हुए विश्वजीत सोनी ने बताया कि यह घटना उनकी बेटी टीना सोनी के साथ हुई है। उन्होंने लिखा कि एक सामान्य ऑटो-रिक्शा की सवारी अचानक ऑटो चालक की बदतमीजी, धमकियों और गैर-जिम्मेदाराना रवैये के कारण असुरक्षित स्थिति में बदल गई। अभिनेता ने कहा कि ऐसी घटनाएं बिना किसी चेतावनी के होती हैं और यह किसी भी लड़की के साथ, कभी भी हो सकती हैं।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस मामले में पुलिस से संपर्क कर लिया गया है और वीडियो सबूत के साथ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ऑटो चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और इसे महिला सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा बता रहे हैं।






