Haseen Mastan Latest Statement: डॉन हाजी मस्तान की बेटी हसीन मस्तान मिर्जा ने देश में महिलाओं की सुरक्षा और न्याय प्रणाली की स्थिति पर कड़े सवाल उठाए हैं। उन्होंने उन्नाव रेप कांड का विशेष उल्लेख करते हुए पूछा कि जिस अपराधी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी, उसे जमानत पर कैसे छोड़ दिया गया। उन्होंने इस बात पर गहरी चिंता व्यक्त की कि जब हम देश को ‘भारत माता’ कहकर पुकारते हैं, तो क्या वास्तव में इस देश की बेटियां और बहनें सुरक्षित महसूस कर सकती हैं?
हसीन मिर्जा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने विशेष रूप से योगी आदित्यनाथ को उनके उस वादे की याद दिलाई जिसमें उन्होंने अपराधियों के खिलाफ ‘बुलडोजर और एनकाउंटर’ की कार्रवाई की बात कही थी। उन्होंने मोहन भागवत से भी महिलाओं को बचाने की अपील की और कहा कि यह किसी धर्म की लड़ाई नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे ‘जय श्री राम’, ‘राधे-राधे’ और ‘अल्लाहु अकबर’ सभी का सम्मान करती हैं, लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा उस औरत की चीख है जो मदद के लिए गुहार लगा रही है। उन्होंने समाज से एकजुट होकर आवाज उठाने का आह्वान किया।
Haseen Mastan Latest Statement: डॉन हाजी मस्तान की बेटी हसीन मस्तान मिर्जा ने देश में महिलाओं की सुरक्षा और न्याय प्रणाली की स्थिति पर कड़े सवाल उठाए हैं। उन्होंने उन्नाव रेप कांड का विशेष उल्लेख करते हुए पूछा कि जिस अपराधी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी, उसे जमानत पर कैसे छोड़ दिया गया। उन्होंने इस बात पर गहरी चिंता व्यक्त की कि जब हम देश को ‘भारत माता’ कहकर पुकारते हैं, तो क्या वास्तव में इस देश की बेटियां और बहनें सुरक्षित महसूस कर सकती हैं?
हसीन मिर्जा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने विशेष रूप से योगी आदित्यनाथ को उनके उस वादे की याद दिलाई जिसमें उन्होंने अपराधियों के खिलाफ ‘बुलडोजर और एनकाउंटर’ की कार्रवाई की बात कही थी। उन्होंने मोहन भागवत से भी महिलाओं को बचाने की अपील की और कहा कि यह किसी धर्म की लड़ाई नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे ‘जय श्री राम’, ‘राधे-राधे’ और ‘अल्लाहु अकबर’ सभी का सम्मान करती हैं, लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा उस औरत की चीख है जो मदद के लिए गुहार लगा रही है। उन्होंने समाज से एकजुट होकर आवाज उठाने का आह्वान किया।






