
तारिक रहमान, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Bangladesh News In Hindi: बांग्लादेश में आगामी संसदीय चुनावों से पहले सियासी माहौल लगातार गरमाता जा रहा है। इसी कड़ी में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान ने ढाका-17 संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। पार्टी और प्रशासनिक सूत्रों ने सोमवार को इसकी आधिकारिक पुष्टि की।
तारिक रहमान की ओर से बीएनपी के वरिष्ठ नेताओं ने ढाका स्थित सेगुनबागीचा इलाके में मौजूद ढाका डिविजनल कमिश्नर कार्यालय में नामांकन पत्र जमा किए। ढाका-17 संसदीय क्षेत्र को राजधानी का बेहद अहम और रणनीतिक इलाका माना जाता है। इस क्षेत्र में गुलशन, बनानी और बारिधारा जैसे पॉश और राजनीतिक रूप से प्रभावशाली इलाके शामिल हैं जहां से चुनाव लड़ना किसी भी बड़े नेता के लिए राजनीतिक संदेश देने जैसा माना जाता है।
ढाका-17 के अलावा तारिक रहमान बोगुरा-6 संसदीय सीट से भी चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। बीएनपी नेताओं का कहना है कि यह फैसला पार्टी की व्यापक चुनावी रणनीति के तहत लिया गया है। बोगुरा क्षेत्र को बीएनपी का पारंपरिक गढ़ माना जाता है और वहां से चुनाव लड़ना पार्टी के लिए प्रतीकात्मक रूप से भी महत्वपूर्ण है।
गौरतलब है कि तारिक रहमान हाल ही में करीब 17 साल बाद लंदन से बांग्लादेश लौटे हैं। उनकी वापसी के बाद से ही ढाका समेत पूरे देश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बीएनपी समर्थकों और कार्यकर्ताओं में उनकी वापसी को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है और कई जगहों पर इसे पार्टी के लिए नए सियासी दौर की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है।
नामांकन दाखिल करने से पहले तारिक रहमान ने ढाका-17 क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 में अपना वोटर रजिस्ट्रेशन पूरा कराया। उन्होंने मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया जो चुनाव लड़ने के लिए एक अनिवार्य प्रक्रिया होती है। इस औपचारिकता के पूरा होते ही उनके चुनावी रास्ते को लेकर सभी अटकलें समाप्त हो गईं।
यह भी पढ़ें:- ईरान की खतरनाक चाल! तेहरान के मिसाइल प्लानिंग से अमेरिका-इजरायल अलर्ट पर, खुफिया रिपोर्ट से सनसनी
इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए बीएनपी की स्थायी समिति के सदस्य सलाहुद्दीन अहमद ने पत्रकारों से कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे। एक बोगुरा-6 और दूसरी ढाका-17। यह पार्टी का सामूहिक फैसला है और इसे व्यापक रणनीति के तहत लिया गया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तारिक रहमान का दो सीटों से चुनाव लड़ना न सिर्फ बीएनपी की ताकत दिखाने की कोशिश है बल्कि यह आने वाले चुनावों में पार्टी की आक्रामक रणनीति का भी संकेत देता है। फरवरी 2026 के चुनाव से पहले यह कदम बांग्लादेश की राजनीति में नए समीकरण बना सकता है।






