मुंबई: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) का गढ़ कहे जाने वाले ठाणे शहर (Thane City) में मेट्रो का काम फ़ास्ट ट्रैक पर है। मुंबई को ठाणे से जोड़ने वाली मेट्रो-4 (Metro-4) और 4 ए के काम की गति पिछले कुछ महीनों से बढ़ी है। वडाला-घाटकोपर से ठाणे कासारवडवली-गायमुख के बीच चल रहे मेट्रो लाइन-4 के स्टेशन आकार तेजी से आकार ले रहे हैं। एमएमआरडीए कमिश्नर श्रीनिवास के अनुसार, इस मेट्रो कॉरिडोर का लगभग 50 प्रतिशत काम हो गया है।
मेट्रो लाइन 4 ए पर एलिवेटेड स्टेशनों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। गोनीवाड़ा स्टेशन के लिए कॉन्कोर्स पियर आर्म (सीपीसी) का काम शुरू हुआ। साथ ही तीन हाथ नाका मेट्रो स्टेशन तेजी से आकार ले रहा है। कॉनकोर्स स्तर पर सभी 101 नग प्री कास्ट बनाए गए हैं। प्लेटफॉर्म स्लैब का 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। स्टेशन का लगभग 75 प्रतिशत सिविल वर्क पूरा हो चुका है। इसके साथ आरटीओ, कैडबरी जंक्शन इन स्टेशनों का काम तेजी से शुरू है।
गौरतलब है कि राज्य में सरकार बदलने के बाद मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में मेट्रो और अन्य इंफ़्रा कार्यों में गजब की तेजी आई है। मुंबई के साथ ठाणे और भिवंडी में मेट्रो का काम तेजी से बढ़ा है। एमएमआरडीए अधिकारियों के अनुसार, वर्ष 2024 तक ठाणे में मेट्रो की शुरुआत का लक्ष्य है। मेट्रो-4 को भिवंडी और आगे कल्याण से जोड़ा जा रहा है। इसी तरह मेट्रो-4 ए भी भविष्य में मीरारोड, भायंदर शहर से जुड़ेगी।
मेट्रो-4 की शुरुआत 2018 में की गई। शुरू में काम को गति नहीं मिल पाई। उसके बाद कोरोनाकाल में काम अत्यंत धीमा हो गया। पूरी तरह एलिवेटेड मेट्रो लाइन के लिए मुख्य रूप से रिलायंस और एस्टाल्डी कंसोर्टियम नामक कंपनी को ठेका दिया गया था, परंतु एलबीएस मार्ग, कांजुरमार्ग, भांडुप, ठाणे में विभिन्न पैकेजों में कार्य निर्धारित समय-सीमा के अनुसार नहीं हो पाया। 6 माह पहले शिंदे-फडणवीस सरकार आने पर काम को गति मिली।
आयुक्त श्रीनिवास ने सभी मेट्रो लाइनों पर काम तेज करने के निर्देश दिए हैं। मेट्रो लाइन-4 और 4 ए की 32 स्टेशनों वाली 32.32 किलोमीटर लंबी इन दोनों मेट्रो लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है। समग्र कार्य प्रगति लगभग 50 प्रतिशत हुई है। इसे 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस परियोजना की लागत लगभग 15 हजार करोड़ रुपए है।
मेट्रो लाइन-4 और 4 ए के लिए ठाणे घोडबंदर रोड स्थित मोगरपाड़ा में डिपो और अन्य कार्यों के लिए निविदा जारी हो गई है। इस पर लगभग 711.34 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। मोगरपाड़ा में लगभग 42 हेक्टेयर जमीन पर मेट्रो-4 और 4 ए का कारशेड बनाया जाना है।