
ठाणे मेट्रो (सौ. सोशल मीडिया )
Thane News In Hindi: ठाणे के घोड़बंदर इलाके में मेट्रो 4 (वडाला-घाटकोपर-कासरवडावली) प्रोजेक्ट का काम तेज गति से चल रहा है। यह काम लगभग पूरा होने वाला है और दिसंबर में ही इस लाइन का उदघाटन करने का इरादा है।
यह जानकारी राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने दी। हालांकि घोड़बंदर लाइन पर कुछ मेट्रो स्टेशनों का काम अभी भी अधूरा है। ठाणे शहर में मेट्रो 4 प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। कुछ महीने पहले आनंदनगर में मेट्रो लाइन के ट्रैक पर मेट्रो कोच चढ़ाए गए थे।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में इस मेट्रो लाइन पर एक टेस्ट भी किया गया था। इसके बाद एमएमआरडीए अधिकारियों के बीच घोड़बंदर लाइन पर पायलट बेसिस पर मेट्रो चलाने को लेकर बातचीत चल रही थी।
शुक्रवार को प्रताप सरनाईक ने ओवला मजीवडा विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग डेवलपमेंट कामों का निरीक्षण करने के लिए ठाणे मनपा के मुख्यालय में एक मीटिंग बुलाई थी। मंत्री प्रताप सरनाईक ने ऐलान किया कि इस मेट्रो लाइन का उदघाटन दिसंबर में किया जाएगा।
हालांकि कई स्टेशनों का काम अभी भी अधूरा है। इसलिए इस बात पर अभी भी शक है कि यह मेट्रो किस स्टेशन से चलाई जाएगी। फिर भी अगर परिवहन मंत्री की बात यदि सही साबित होती है, तो इस सेवा से ठाणे के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें :- पुणे में अवैध स्टडी रूम पर Pune Municipal Corporation का शिकंजा, 7 दिन में कार्रवाई के आदेश






