कल्याण: कल्याण पूर्व तीसगांव परिसर में एक युवक द्वारा अपने घर बुलाकर एक युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या (Murder) किए जाने की सनसनी खेज घटना सामने आई हैं। जिससे परिसर में खलबली मच गई हैं। मृतक का नाम विपिन दुबे बताया जा रहा हैं। हत्या के आरोपी राजेश्वर पांडेय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं औऱ आगे की जांच कोलसेवाडी पुलिस (Kolsevadi Police) कर रही है। आरोपी राजेश्वर पांडेय का कहना हैं कि उसने विपिन दुबे को साढ़े 4 लाख रुपए उधार दिए थे, वह पैसे वापस नहीं दे रहा था।
कोलसेवाडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेंद्र देशमुख ने प्राथमिक जानकारी देते गए बताया कि कल्याण पूर्व पुना लिंक रोड तीसगांव नाका स्थित राज अपार्टमेंट में रहने वाले राजेश्वर पांडेय ने विपिन दुबे को अपने घर बुलाया और उधार दिए साढ़े 4 लाख रुपए को वापस देने को कहा इसी बात पर कहासुनी के बाद विवाद हो गया।
पैसे वापस न करने की बात को सुनकर राजेश्वर पांडेय ने विपिन दुबे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे विपिन दुबे की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोलसेवाडी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुक्मिनी बाई अस्पताल भेज दिया और आरोपी राजेश्वर पांडेय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं और आगे की जांच शुरु कर दी है।