
विधायक संजय केलकर (सौ. सोशल मीडिया X )
Thane News In Hindi: भाजपा विधायक संजय केलकर मनपा के स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की पोल खोल में जुटे हैं, केलकर ने गुरुवार को मनपा क्षेत्र अंतर्गत कोलशेत वरचा गांव में खुले आरोग्य मंदिर का दौरा किया।
आरोग्य मंदिर तो बंद ही था लेकिन 100 मीटर के अंतराल में दो स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने पर उन्होंने आश्चर्य जताया। विधायक केलकर ने इस संदर्भ में मनपा के स्वास्थ्य विभाग के नियोजन पर जताई नाराजगी जतायी।
विधायक संजय केलकर ने मनपा क्षेत्र में सरकार की योजना के तहत शुरू किए गए आपला दवाखाना के बंद होने, डॉक्टरों व कर्मचारियों को पिछले कई महीने से वेतन नहीं देने के साथ ही जगह का किराया बाकी होने का मामला उजागर किया था।
आरोग्य यंत्रणेत नियोजनाचा अभाव स्पष्ट! अवघ्या १०० मीटर अंतरावर दोन आरोग्य केंद्रे!
तर सुरू असल्याचे दाखवलेले आरोग्य मंदिर प्रत्यक्षात बंदच! ठाणे महापालिकेच्या यादीनुसार मी ठाण्यातील आरोग्य मंदिरांची पाहणी करत आहे. या पाहणीत ठाणे पूर्वेतील धोबी घाट, मीठ बंदर रोड आणि बारा बंगला… pic.twitter.com/OH7qpUgtGM — Sanjay Kelkar (@SanjayKelkar_) October 30, 2025
गुरुवार को विधायक संजय केलकर ने कोलशेत वरचा गाव स्थित आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान आरोग्य मंदिर बंद पाया गया। दिलचस्प बात यह है कि इस आरोग्य मंदिर से 100 मीटर की दूरी पर पहले से ही एक स्वास्थ्य केंद्र खुला है।
विधायक केलकर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि एक ही स्थान पर दो स्वास्थ्य केंद्रों का इतने पास होना, मनपा की स्वास्थ्य व्यवस्था में नियोजन का अभाव दर्शाता है। इस अवसर पर केलकर मंदिर के साथ युवा मोर्चा के सूरज दलवी, मेघनाथ घरत उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें :- Navi Mumbai पनवेल में बढ़ती कचरा समस्या, विधायक प्रशांत ठाकुर ने सिडको से मांगी कार्रवाई
विधायक केलकर ने बताया कि मनपा अधिकारियों की तरफ से मुझे दी गई सूची के अनुसार, कोलशेत स्थित यह आरोग्य ओपीडी के आधार पर खुला है। जबकि वास्तव में यह आरोग्य मंदिर बंद है, इसलिए मनपा ने झूठी जानकारी दी। केलकर ने कहा कि यह न केवल जनप्रतिनिधियों, बल्कि ठाणे के करदाताओं के साथ भी घोर धोखाधड़ी है।






