
चालकों को जांच करती पुलिस (सोर्स: सोशल मीडिया)
Thane News In Hindi: नववर्ष 2026 के स्वागत के दौरान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठाणे जिले के मीरा-भाईंदर में काशीमीरा ट्रैफिक विभाग ने 31 दिसंबर की रात से 1 जनवरी सुबह तक विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों सहित सैकड़ों ट्रैफिक उल्लंघनों पर कार्रवाई की गई।
अभियान के तहत मीरा-भाईंदर शहर के 10 से अधिक संवेदनशील और प्रमुख स्थानों पर नाकाबंदी की गई। दहिसर चेक नाका, गोल्डन नेस्ट नाका, एस.के. स्टोन, काशीमीरा नाका, सागनाई नाका, फाउंटेन नाका और मैक्स मॉल नाका जैसे व्यस्त इलाकों में वाहनों की गहन जांच की गई। पुलिस ने ब्रेथ एनालाइज़र की सहायता से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की पहचान की।
ठाणे पुलिस के इस विशेष अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 49 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें 8 कारें, 4 ऑटो रिक्शा, 36 दोपहिया वाहन और 1 टेम्पो शामिल थे। नियमों के उल्लंघन पर 47 वाहनों को जब्त किया गया, जबकि अन्य मामलों में कानूनी प्रक्रिया अपनाई गई।
सिर्फ ड्रंक एंड ड्राइव ही नहीं, बल्कि कुल 449 ट्रैफिक मामलों में कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक विभाग ने 3 लाख 58 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला। अभियान को सफल बनाने के लिए 7 पुलिस अधिकारियों और 104 पुलिसकर्मियों की टीम तैनात की गई थी।
यह भी पढ़ें:- 2026 में आसमान में हाेंगी चौंकाने वाली घटनाएं! सुपरमून-धूमकेतु… जानिए पूरे साल का खगोलीय कैलेंडर
मीरा-भाईंदर और वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के निर्देश पर शहर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। प्रमुख बाजारों, चौराहों और समुद्र तटों पर पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग जारी रही, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सागर इंगोले के मार्गदर्शन में इस अभियान को पूरी सख्ती के साथ अंजाम दिया गया।
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने और जिम्मेदारी से उत्सव मनाने की अपील की है। ट्रैफिक विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इसी तरह सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।






