Nagpur Police Checking:नागपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nagpur New Year Security: नागपुर शहर में 31 दिसंबर का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। हर साल की तरह इस बार भी जश्न मनाने वालों के साथ-साथ पुलिस विभाग ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। बुधवार शाम से शहर में 131 स्थानों पर नाकाबंदी शुरू की जाएगी। क्रिसमस पार्टी के दौरान डाबो क्लब में हुए विवाद और हत्या की घटना के बाद पुलिस और अधिक सतर्क हो गई है।
इस बार पुलिस ने क्लबों के भीतर आकस्मिक जांच के लिए उड़न दस्तों का गठन किया है। कहीं भी अनियमितता पाए जाने पर क्लब संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। साथ ही पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराना अनिवार्य होगा। ड्रग्स की जांच के लिए प्रशिक्षित स्निफर डॉग्स की भी मदद ली जाएगी।
पुलिस आयुक्त रविंद्रकुमार सिंगल और संयुक्त आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा बंदोबस्त की समीक्षा की। सीपी सिंगल ने बताया कि इस बार शहर में होने वाले सभी आयोजनों पर विशेष नजर रखी जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। नशे में वाहन चलाते पकड़े जाने पर न्यू ईयर की शुरुआत थाने के लॉकअप में ही होगी।
बिना परमिट शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष दस्तों का गठन किया गया है। ढाबों और सावजी भोजनालयों में शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले संचालकों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। नाकाबंदी के साथ-साथ बड़ी संख्या में फ्लाइंग स्क्वाड तैनात किए गए हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ड्रंकन ड्राइव के मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। परिवार के साथ बाहर निकलने वाले नागरिकों को असुविधा न हो, इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार रात से ही प्रमुख चौराहों पर नाकेबंदी शुरू कर दी गई है।
फुटाला, धरमपेठ, सदर, अमरावती रोड और वर्धा रोड जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष पुलिस गश्त रहेगी। महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ करने वालों को सीधे हिरासत में लेने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर बिना अनुमति पार्टी प्रचार करने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। जहां भी पार्टियां आयोजित होंगी, वहां महिला सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरों के साथ सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की जाएगी।
ये भी पढ़े: Chandrapur News: भाजपा-कांग्रेस को छोड़कर सभी दलों ने खुले रखे दरवाज़े, नामांकन का अंतिम दिन
बुधवार शाम 6 बजे से 1 जनवरी सुबह 6 बजे तक शहर के सभी फ्लाईओवर और दो प्रमुख सड़कों पर यातायात बंद रहेगा। फुटाला तालाब क्षेत्र में तेलंगखेड़ी हनुमान मंदिर, वायुसेना नगर और फुटाला बस्ती को जोड़ने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। लॉ कॉलेज चौक से शंकरनगर चौक के बीच दोनों ओर बैरिकेडिंग की जाएगी।
सीताबर्डी गोवारी फ्लाईओवर, सदर फ्लाईओवर (काटोल रोड, मानकापुर), सक्करदरा, पांचपावली और मेहंदीबाग फ्लाईओवर पर भी यातायात बंद रहेगा।