
ठाणे न्यू ईयर सेलिब्रेशन (सौ. सोशल मीडिया )
Thane News In Hindi: महानगरपालिका चुनावों की गहमगामी के बीच ठाणे शहर सहित पूरे जिले में नये साल का स्वागत उत्साह के साथ किया गया। ठाणेकरों ने पटाखों और संगीत के बीच नए साल के आगमन का जश्न मनाया एवं पुराने साल को विदाई दी।
शहर के मासुंदा तालाब, उपवन येउर घोडबंदर रोड, कलवा, मुंब्रा दिवा के साथ ही कल्याण डोंबिवली, उल्हासनगर, नवी मुंबई एवं भिवंडी के पर्यटन स्थलों पर नए साल का वेलकम करने के लिए भीड़ लगी रही।
2025 की विदाई और नए साल 2026 के स्वागत के लिए शहर एवं उपनगरों के होटलों, रेस्टॉरेंट, बार एवं पच में 31 दिसंबर की शाम खास इंतजाम किये गए थे। ज्यादातर होटल और क्लब खचाखच भरे हुए थे।
ठाणे वासियों ने देर रात तक जाम छलकाया जश्न के इस माहौल में किसी तरह का खलल न पड़े, इसके लिए सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम किये गए थे। ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में 5 हजार पुलिस कर्मी एवं 500 अधिकारी तैनात थे।
शहर की यातायात पुलिस ने भी पुख्ता इंतजाम किए थे, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही थी। ठाणे के होटलों एवं क्लबों में डीजे की हार्ड बीट्स, कलरफुल लाइट्स, हाई वोल्टेज साउंड और यंगस्टर्स की मस्ती के बीच बुधवार एवं गुरुवार की दरमियानी रात नए साल का आगाज हुआ। हैप्पी न्यू ईयर और 2026 रॉक्स जैसे हूटिंग साउंड के साथ यंगस्टर्स ने नए साल का वेलकम किया।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, रीमिक्स नंबर्स पर झूमते-नाचते संगस्टर्स ने डीजे की स्पेशल कम्पोजीशंस पर देर रात तक डांस किया। मौसम सर्द होने के बावजूद होटल और क्लबों में रात जवां हो रही थी। ज्यादातर होटलों में फैमिली और कपल की ही इंट्री थी।
डीजे की धुन पर लोगों के पांव धमने का नाम नहीं ले रहे थे। जैसे ही घड़ी का कांटा 12 पर पहुंचा, लोगों ने हैप्पी न्यू ईयर कहते हुए साल 2026 का स्वागत किया, छोटे-बड़े सभी होटल और क्लबों में ऐसा ही नजारा था। देर रात तक डीजे की धुन पर झूमते रहे लोग।
ठाणे में नए साल के स्वागत में मध्य रात्रि कई जगहाँ से आतिशबाजी की गयी। आसमान को रोशनी से भर गया होटल एंड रेस्टॉरेट असोसिएशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया। एचआरएडब्ल्यूआई) के मुताबिक, नए साल के जश्न के दौरान ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ फैसले लिए गए थे।
इन फैसलों में से एक फैसला था कि चार लार्ज पैग पीने के बाद ग्राहकों को अलर्ट किया जाएगा चार पैग पीने के बाद अगर ग्राहक टल्ली हो जाते हैं, तो होटल मालिकों को उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने की व्यवस्था करनी होगी।
नए साल के स्वागत पर होने वाले जश्न को देखते हुए पुलिस आयुक्त अशुतोष डुंबरे के दिशानिर्देश पर पूरे आयुक्तालय क्षेत्र में कड़ा बंदोबस्त किया गया था। पुलिस की तरफ से अपराधियों पर नकेल लगाने को लेकर विशेष अभियान भी चलाया गया शहर के सभी होटलों, ढाबों में क्राइम ब्रांच के अधिकारी गस्त करते देखे गए।
खाड़ी के किनारे, जेट्टी क्षेत्र में भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। ठाणे से बदलापुर एवं भिवंडी शहर के विभिन्न होटलों, ढाबों, फार्म हाउस में 31 दिसबर की रात से 1 जनवरी की सुबह तक होने वाली पार्टियों को शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस चाक चौबंद थी। तालाब परिसर एवं जेड्डी इलाके में छेडछाड रोकने के लिए सादे बदर्दी में पुलिस बल तैनात था।
ये भी पढ़ें :- मुंबई एयरपोर्ट पर 3.89 करोड़ का सोना जब्त, पानी की बोतल में छिपाकर लाया गया था माल
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ। डी एस स्वामी के मार्गदर्शन में ग्रामीण इलाके शहापुर, तलासरी, गणेशपूरी, कल्याण तालुका, पडघा, भिवंडी ग्रामीण आदि इलाकों में नए साल के जश्न को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गए थे। मुंबई-नाशिक हाईवे सहित अन्य स्थानों पर नाकाबंदी की गई थी। पुलिस शराब पी कर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई थी।






