
मीरा-भाईंदर मनपा (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mira Bhayandar News In Hindi: मीरा- भाईंदर मनपा चुनाव में इस बार राजनीति का पूरा नक्शा बदला हुआ नजर आ रहा है। आगामी चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। करीब 632 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन जमा किया है।
जिसमें बीजेपी 87 (1आरपीआई), शिवसेना शिंदे 81, शिवसेना (यूबीटी) 76, कांग्रेस 52, मनसे 12, एनसीपी (अजित) 33, एनसीपी (शरद) 14 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। इसी के साथ बड़ा खुलासा हुआ है कि कुल 95 पूर्व पार्षदों में से 33 पार्षदों को संबंधित पार्टियों ने टिकट नहीं दिया है।
इस बार शहर की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के बीच कोई भी गठबंधन नहीं होने के कारण टिकट वितरण में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। यही वजह है कि कई इच्छुक उम्मीदवारों को पहली बार चुनावी मैदान में उतरने का मौका मिला है।
पिछले कार्यकाल में मनपा पर प्रभाव रखने वाली बीजेपी, कांग्रेस और शिवसेना, तीनों ही कली में इस बार बड़े बदलाव किए गए है। बीजेपी के कब्जे वाली 61 सीटों में से करीच 24 पूर्व पार्षदों के टिकट काट दिए गए है। कांग्रेस ने 12 में से 9 सीटों पर नए उम्मीदवारों को मौका दिया है। वहीं शिवसेना ने अधिकांश पूर्व पार्षदों के टिकट बनाए रखे हैं, लेकिन कई उम्मीदवारों के प्रभाग बदल दिए गए है।
इस साल बीजेपी ने बड़ी संख्या में वरिष्ठ और प्रभावशाली पार्षदों की उम्मीदवारी रद्द कर दी है। इनमें प्रभात पाटिल, सुशील अग्रवाल, चंद्रकांत वैती, विविता नाईक, विनोद म्हात्रे, दौलत गजरे, मौरिस रोड्रिग्स, रीटा शाह, राजेंद्र जैन, अरविंद शेट्टी, अनिल भोसले के साथ-साथ प्रीति पाटिल, मेघना रावल, सुनीता भोईर, मीना कांगने, गणेश भोईर, दीपाली मोकाशी, रक्षा भुक्तानी, वैशाली रकवी, सुजाता पारधी, विजय राय, वीना भोईर और अनिता मुखर्जी जैसे नाम शामिल हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी जुबेर इनामदार, राजीव मेहरा, नूरजहां हुसैन, नरेश पाटिल, अमजद शेख, गीता परदेशी, सारा अकरम और मरलीन डिसा की उम्मीदवारी नहीं दी है।
मीरा-भाईंदर की राजनीति में एक और बड़ा मुद्दा सामने आया है। बीजेपी ने इस बार अग्रवाल समाज से एक भी उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया, जबकि ग्राम पंचायत काल से लेकर अब तक इस समाज का लगातार प्रतिनिधित्व रहा है।
गंगाधर गाड़ोदिया, धनराज अग्रवाल, डॉ सुशील असावाल और ओमप्रकाश गाहोदिया जैसे नाम बीजेपी और संघ से लंबे समय तक जुड़े रहे हैं। टिकट नहीं मिलने से समाज में भारी नाराजगी है। इसी नाराजगी के चलते ओमप्रकाश गाड़ोदिया ने प्रभाग क्रमांक 01 से शिवसेना (शिंदे गुट) की ओर से अपना नामांकन दाखिल किया है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: नवी मुंबई नगर निगम चुनाव में रिकॉर्ड नामांकन, 2 जनवरी तक नाम वापसी






