
नागपुर में Blinkit डिलीवरी बॉय की पिटाई करते युवक (सोर्स: सोशल मीडिया)
Blinkit Delivery Boy Assault Viral Video: महाराष्ट्र के नागपुर से सामने आए एक वायरल वीडियो ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। सड़क पर हुई मामूली टक्कर के बाद एक कार सवार व्यक्ति ने Blinkit के डिलीवरी बॉय के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे डिलीवरी पार्टनर्स की सुरक्षा को लेकर नई बहस छिड़ गई है।
नागपुर में सड़क पर हुए एक छोटे से हादसे ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक Blinkit डिलीवरी बॉय को कार सवार व्यक्ति द्वारा पीटते हुए साफ देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों के बीच हल्की टक्कर हुई थी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर वायरल इस वीडियो में सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल नजर आता है। वीडियो में दिखता है कि आरोपी कार से उतरकर डिलीवरी बॉय को उसकी बाइक से खींच लेता है और उसे सड़क पर गिरा देता है। इसके बाद वह लगातार थप्पड़ और घूंसे मारता है। स्थिति यहीं नहीं रुकती, बल्कि एक अन्य व्यक्ति लकड़ी के डंडे से भी डिलीवरी बॉय पर हमला करता दिखाई देता है।
@Deadlykalesh pic.twitter.com/BOxgVuQSNr — . (@6ppri) December 30, 2025
जब मारपीट का स्तर बेहद हिंसक हो गया, तब आसपास मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप किया और हमलावरों को रोका। राहगीरों की दखल के बाद ही डिलीवरी बॉय को किसी तरह राहत मिल पाई। घटना के बाद पीड़ित की हालत और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं।
यह भी पढ़ें:- 2026 की शुरुआत सुहावने मौसम के साथ, नए साल की पहली सुबह मुंबई में हुई झमाझम बारिश
यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब देशभर के डिलीवरी पार्टनर्स अपनी सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों को लेकर 31 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं। ऐसे में इस घटना ने उनकी चिंताओं को और गहरा कर दिया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं कि सड़क पर काम करने वाले डिलीवरी एजेंट्स कितने सुरक्षित हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि प्रशासन ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।






