
नवी मुंबई मनपा (सौ. सोशल मीडिया )
Maharashtra Local Body Election: नवी मुंबई नगर निगम (NMMC) के आम चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गई।
तय समयसीमा के भीतर आठों चुनावी मंडलों से कुल 956 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इसके साथ ही अब चुनावी प्रक्रिया अगले चरण में प्रवेश कर चुकी है।
नवी मुंबई मनपा क्षेत्र दीघा से बेलापुर तक कुल आठ मंडलों में विभाजित है। इन सभी मंडलों से कुल 956 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। चुनाव विभाग के अनुसार, अब सभी नामांकन पत्रों की विधिवत जांच की जा रही है, ताकि वैध उम्मीदवारों की सूची तैयार की जा सके।
चुनाव आंकड़ों के मुताबिक, सबसे अधिक नामांकन पत्र नेरुल मंडल से दाखिल किए गए हैं। नेरुल मंडल से कुल 162 उम्मीदवारों ने चुनाव मैदान में उतरने के लिए नामांकन किया है। वहीं, सबसे कम नामांकन दीघा मंडल से सामने आए हैं, जहां कुल 86 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
बेलापुर मंडल से 136, नेरुल से 162, वाशी से 102, तुर्भे से 145, कोपर खैराणे से 123, घनसोली से 113, ऐरोली से 89 और दीघा से 86 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। इस प्रकार कुल नामांकन पत्रों की संख्या 956 रही।
उपायुक्त (चुनाव विभाग) भागवत डोईफोडे ने बताया कि 31 दिसंबर को प्राप्त नामांकन पत्रों की प्रारंभिक जांच की जा चुकी है। उम्मीदवारों को अपने नामांकन पत्र वापस लेने के लिए 2 जनवरी तक का समय दिया गया है। इसके बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें :- Thane: भाजपा की 30 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, उत्तर भारतीयों को सिर्फ एक सीट
चुनाव विभाग के अनुसार, मनपा चुनाव के लिए कुल 2917 नामांकन पत्र वितरित किए गए थे। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही अब चुनाव प्रचार और राजनीतिक गतिविधियों में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है।






