Indore News: स्वच्छता में देश भर में नंबर-1 माने जाने वाले इंदौर शहर में दूषित पानी पीने से हाहाकार मच गया है। शहर के भागीरथपुरा इलाके में नलों से आए जहरीले और ड्रेनेज मिश्रित पानी के सेवन से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक लोग उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पतालों में भर्ती हैं। पीड़ितों का आरोप है कि पानी में कड़वापन और केमिकल जैसी गंध थी। अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि पीने के पानी की मुख्य लाइन में सीवरेज लाइन मिल जाने से यह हादसा हुआ, जिसे ठीक किया जा रहा है। वहीं, इस मुद्दे पर राजनीति गरमा गई है। विपक्ष ने इसे ‘ट्रिपल इंजन सरकार’ की विफलता बताते हुए आरोप लगाया कि यह महज गंदा पानी नहीं बल्कि ‘जहर’ था। उन्होंने महापौर और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता को सफाई के बदले मौत का पानी मिल रहा है।
Indore News: स्वच्छता में देश भर में नंबर-1 माने जाने वाले इंदौर शहर में दूषित पानी पीने से हाहाकार मच गया है। शहर के भागीरथपुरा इलाके में नलों से आए जहरीले और ड्रेनेज मिश्रित पानी के सेवन से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक लोग उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पतालों में भर्ती हैं। पीड़ितों का आरोप है कि पानी में कड़वापन और केमिकल जैसी गंध थी। अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि पीने के पानी की मुख्य लाइन में सीवरेज लाइन मिल जाने से यह हादसा हुआ, जिसे ठीक किया जा रहा है। वहीं, इस मुद्दे पर राजनीति गरमा गई है। विपक्ष ने इसे ‘ट्रिपल इंजन सरकार’ की विफलता बताते हुए आरोप लगाया कि यह महज गंदा पानी नहीं बल्कि ‘जहर’ था। उन्होंने महापौर और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता को सफाई के बदले मौत का पानी मिल रहा है।






