
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Malegaon Municipal Election: मालेगांव वोटिंग लोकतंत्र की रीढ़ है, और देश के विकास के लिए एक खुशहाल लोकतंत्र जरूरी है। अगर सभी लोग अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करें, तो लोकतंत्र मजबूत होगा, इसलिए, चीफ इलेक्शन ऑफिसर और मनपा के कमिश्नर रविंद्र जाधव ने सभी से वोटिंग प्रोसेस में हिस्सा लेने और अपना फर्ज निभाने की अपील की।
मनपा चुनाव में वोटरों की भागीदारी बढ़ाने के लिए स्टेट इलेक्शन कमीशन की तरफ से शुरू की गई पब्लिक अवेयरनेस पहल के तहत बड़े पैमाने पर वोटिंग अवेयरनेस कैंपेन चलाया जा रहा है।
यह कैंपेन एडिशनल कमिश्नर रोहिदास और दोरकुलकर डिप्टी कमिश्नर पल्लवी शिरसाट की गाइडेंस में चलाया जा रहा है। इस पहल के तहत, पुलिस ट्रेनिंग ग्राउंड में वोटर अवेयरनेस कैंपेन चलाया गया।
कमिश्नर जाधव उस समय बोल रहे थे। कमिश्नर ने इस जगह पर प्री-पुलिस भर्ती ट्रेनिंग ले रहे 500 से ज्यादा नए वोटरों को वोटों की अहमियत के बारे में समझाया, वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से कई तरह की एक्टिविटी की जा रही है, मनपा एरिया में वोटर अवेयरनेस कैंपेन चलाया जा रहा है।
यह कैचेन वोटिंग तक जारी रहेगा। इस मौके पर पब्लिक रिलेशन्स ऑफिसर पंकज सोनवणे ने सभी नए वोटर्स को वोटिंग अवेयरनेस के टॉपिक पर शपथ दिलाई।
सभी को 15 जनवरी को अपने वार्ड के पोलिंग स्टेशन पर जाकर अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए और देशहित में अपना पवित्र कर्तव्य निभाना चाहिए।
यह भी पढ़ें:-नासिक वोटर लिस्ट सुधार अभियान, डुप्लीकेट नाम हटाने की प्रक्रिया तेज; बीएलओ कर रहे घर-घर सत्यापन
इस मौके पर सिटी कैंपेन मैनेजर रोहित कन्नोर, संदीप आगोने, मनपा रिटायर्ड अकाउंटेंट कमरुद्दीन शेख, रिटायर्ड वार्ड ऑफिसर लियाकत शेख, संकल्प एकेडमी ट्रेनर स्वप्निल सोनवणे, प्रहार एकेडमी ट्रेनर ऋषि अहिरराव, वीर भगत सिंह एकेडमी ट्रेनर रविंद्र धोंडगे और मनपा के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।






